.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सर्वोदय पब्लिक स्कूल में15 दिनों से चल रहे समर कैम्प का भव्य समापन हुआ

राशि , पिहू को बेस्ट डांस व बेस्ट डिसिप्लिन का अवार्ड ओजस्वी प्रभात को मिला

आजमगढ़ : भविष्य दीप कला केन्द्र द्वारा हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विगत 15 दिनों से चल रहे समर कैम्प का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ । समारोह की शुरूआत पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक श्री प्रवीण सिंह और संस्था के अध्यक्षा श्रीमती निलीमा श्रीवास्तव व विजय लक्ष्मी मिश्रा , समाजसेवी अभिषेक जयसवाल ‘दीनू‘ , संजय राही , नारी शक्ति संस्थान की डाँ0 पूनम तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर हुआ । तत्पश्चात राष्ट्रीय गान से उपस्थित जन समूह ने मिलकर शुरूआत की । गणेश वंदना की प्रस्तुति शुभम सिंह ने जब गिटार के माध्यम से दी पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया उसके बाद अंजलि मिश्रा ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया उसके बाद कैम्प की सीनियर गल्र्स ने सारा इण्डिया डांस की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । उसके बाद किड्स ग्रुप ने जंगल - जगंल डांस की प्रस्तुति से प्र्यावरण का संदेश दिया वहीं जूनियर गल्र्स ने मराठी लोक नृत्य की प्रस्तुति से लोक शैली से परिचित कराया , जूनियर ब्वायज ने कामेडी नृत्य के माध्यम से लोगों को हँसा - हँसाकर लोटपोट कर दिया ।
समर कैम्प समापन समारोह में प्रशिक्षकों को भी सम्मनित किया गया जिन्होनें लगभग 15 दिनों तक बच्चों की प्रतिभा को तरासा जिसमें निकिता शाइलेस , साक्षी पाण्डेय , नेहा शाइलेस , दिव्यांशु पाण्डेय , अतुल तिवारी , विवेक कुमार , अवधेश कांसकार शैलेस बरनवाल आदि लोगों का नाम प्रमुख था ।
समर कैम्प के संरक्षक श्री राजेन्द्र यादव जी ने बताया कि कैम्प के माध्यम से जो प्रतिभाएँ निकलकर सामने आ रहीं हैं , ये बहुत बड़ी बात है जल्द ही ये बच्चे आजमगढ़ का नाम रोशन करेंगे । मेरा हमेशा संस्कृतियों के प्रति रूझान रहा है मैं आयोजक मंडल को बधाई देता हूँ जिन्होने 15 दिवसीय कैम्प हमारे विद्यालय में आयोजित किया ।
आयोजक शरद गुप्ता ने बताया हमारा कैम्प 26 मई से प्रारम्भ हुआ था और आज उसका समापन है इतने दिनों में बच्चों से ऐसा रिश्ता जुड़ गया है जो टूट नहीं सकता है में कैम्प के बच्चों से वादा करता हूँ कि जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय मंच पर ले जाऊँगा कैम्प समापन समारोह में रामनयन विश्वकर्मा , संजय अग्रवाल , श्रीमती कंचन यादव , श्रीमती विजय लक्ष्मी मिश्रा , नीलिमा श्रीवास्तव , सुधा पाण्डेय , अनीता शाइलेस , अरूण राय , रामश्रय यादव , हरिओम , नौशाद , दिव्यांशु पाण्डेय, साक्षी पाण्डेय और शिवांगी पाण्डेय , अंकिता , शैलेस बरनवाल , अवधेश कांसकार , रमाकान्त वर्मा , राकेश पाण्डेय , राशिद खान , अतुल तिवारी , सौरभ इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment