.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत 03 वाहन चोर पकडे गए

बरदह पुलिस ने मुठभेड़ में 02 और जहानागंज पुलिस ने 01 वाहन चोर पकड़ा 

पुलिस ने चोरी की 10 बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया

आजमगढ़ : बरदह थाने की पुलिस ने परसौली गांव के समीप मंगलवार की रात मुठभेड़ के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की सात बाइक, दो तमंचा व कारतूस बरामद किया। इसी क्रम में जहानागंज पुलिस ने बजहां पुलिया के समीप से एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद किया। पकड़े गए वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल यादव पर 25,000 रुपये का पुरष्कार घोषित किया जा चुका था। एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बताया कि बरदह थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक पर सवार होकर दो वाहन चोर जा रहे हैं। उक्त सूचना पर बरदह थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ परसौली गांव के समीप पहुंच कर वाहन चेकिग कर रहे थे। कुछ देर बाद एक बाइक पर सवार होकर दो वाहन चोरों को आते देख पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख उक्त दोनों बदमाश फायर कर भागने लगे। पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में उक्त दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से दो तमंचा, कारतूस व चोरी की सात बाइक बरामद किया। पकड़े वाहन चोरों में राहुल यादव पुत्र प्रकाश यादव व दीपक यादव पुत्र शेखराज यादव ग्राम सिसरेड़ी थाना बरदह के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में जहानागंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मंगलवार की रात को बजहां पुलिया के समीप चेकिग कर रहे थे। चेकिग के दौरान बाइक सवार एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद किया। पकड़ा गया वाहन चोर अंगद पुत्र राम विनय उर्फ बबलू ग्राम मित्तूपुर खदबिहा थाना जहानागंज का निवासी है। बरामद की गयी तीन बाइकों में एक बाइक इसी थाना क्षेत्र के कुसरना गांव के समीप से कछ दिन पूर्व चुरायी गयी थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment