.

.

.

.
.

आजमगढ़: 836 लेखपालों को मिला लैपटॉप, डीएम ने दिए सुझाव

लैपटॉप के प्रयोग से लेखपालों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी -नागेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी 

आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को राहुल प्रेक्षागृह सिधारी एवं नेहरू हाल के सभागार में प्रतीकात्मक रूप से लेखपालों को लैपटॉप वितरण किया। इसमें सगड़ी के 134, फूलपुर के 94, मेंहनगर के 76, लालगंज के 105, बूढ़नपुर के 106, मार्टीनगंज के 72, सदर के 142 एवं निजामाबाद के 107 सहित जिले में कार्यरत कुल 836 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप प्रत्येक गांवों के लेखपालों को लैपटॉप दिया जा रहा है, जिससे कि लेखपालों की कार्यक्षमता में वृद्धि हो सके। खसरा, खतौनी, भूलेख का कार्य सरल हो सके। इससे एनर्जी और समय दोनों की बचत होगी तथा पारदर्शिता भी बनी रहेगी। संचालन के संबंध में एक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। लेखपालों से कहा कि 80 फीसद मामले भूमि विवाद से संबंधित रहते हैं। संबंधित ग्रामों में वाद-विवाद रजिस्टर बनाकर विवादों का वर्गीकरण करें और विवादों का निस्तारण भी करें। जरूरत पड़े तो टीम के साथ भी जाएं और विवाद से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराएं। राजस्व से संबंधित विवादों का लेखपाल व बीट सिपाही, कानूनगो एवं इंस्पेक्टर, तहसीलदार और एसओ, एसडीएम व सीओ, एडीएम और एसपी मिलकर राजस्व विवादों का निस्तारण करें। इस अवसर पर सीआरआरे हरीशंकर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश चन्द्र श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी डा जितेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment