.

.

.

.
.

जिले की साहित्यिक,सांस्कृतिक वसामाजिक मिज़ाज की बहुत गहरे तक समझ है- नवागत जिलाधिकारी

नवागत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह  ने कार्यभार किया ग्रहण,अविभाजित आजमगढ़ में भी एसडीएम के पद पर दी थी महत्वपूर्ण सेवा  

आजमगढ़ 11 जून -- नवागत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा आज अपरान्ह 3ः30 बजे कोषागार आजमगढ़ में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया गया। नवागत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह इसके पूर्व ग्राम्य विकास आयुक्त के पद पर लखनऊ मे थे, तथा इसके पूर्व कई जिलों में जिलाधिकारी पद पर रह चुके हैं। इनकी शिक्षा एमएससी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से है तथा श्री सिंह वाराणसी के मूल निवासी हैं। गौरतलब है की अविभाजित आजमगढ़ की तहसील मुहम्मदाबाद गोहना में बतौर उप जिलाधिकारी वे अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं  तीन दशक पहले दे चुके हैं। जिसके चलते कार्यभार ग्रहण करने बाद नवागत जिलाधिकारी ने प्रेस और मातहत प्रशासन के बीच यह बताने की कोशिश की हमें इस जिले के साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मिज़ाज की बहुत गहरे तक जानकारी और समझ है। उसने अपनी नौकरी की शुरुआत ही इसी जनपद से की है, यह अलग बात है कि तब इस आजमगढ़ का भूगोल नहीं बंटा था। यह सेवा उनके लिए एक अवसर है और सरकार की प्राथमिकताएं उनकी दिनचर्या। इसके पूर्व ग्राम्य विकास आयुक्त, मनरेगा निदेशक, आजीविका मिशन निदेशक, नोएडा जिलाधिकारी,नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ, लखनऊ के एडीएम,नगर आयुक्त सहित क ई जनपदों के जिलाधिकारी रह चुके है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, जिलासूचनाधिकारी डा०जितेन्द्र सिहं और पत्रकारों का हुजूम उपस्थित था।

 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment