.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : मार्शल आर्ट,मेहंदी,आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ ही अभिनय व शास्त्रीय नृत्य सीख रहे हैं बच्चे

"हुनर समर कैम्प" में कोलकाता से आये ख्यातिलब्ध शास्त्रीय नृत्य प्रशिक्षक दीपांकर दास बच्चो को फेस एक्सप्रेशन,बॉडी लैंग्वेज के साथ साथ ताल पर नृत्य करना सिखला रहे 

आज़मगढ़ : हुनर संस्थान द्वारा प्रतिभा निकेतन स्कूल में चलाए जा रहे "हुनर समर कैम्प" के बारहवे दिन बच्चो को शास्त्रीय नृत्य की बारीकियों से अवगत कराया गया । कोलकाता से आये ख्यातिलब्ध शास्त्रीय नृत्य प्रशिक्षक दीपांकर दास बच्चो को फेस एक्सप्रेशन,बॉडी लैंग्वेज के साथ साथ ताल पर नृत्य करना सिखला रहे है। जनपद में दूसरी बार लगातार हुनर संस्थाम ने शास्त्रीय नृत्य के प्रशिक्षण के लिये उच्चस्तरीय प्रशिक्षको की ब्यवस्था की । जिससे जनपद के कलाकार लाभान्वित हो सके। संस्थान सचिव और कैम्प के संयोजक सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि विगत ग्यारह वर्षो से लगातार इस कैम्प आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष कुछ नया और अलग करने की कोशिस की जा रही है । इस वर्ष बच्चो को अभिनय के साथ नृत्य सिखाया जा रहा है जिसका प्रदर्शन समापन के दिन किया जाएगा। इस वर्ष रामायण और गंगा अवतरण दो नृत्य नाटिकाएं विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। बच्चे प्रातःकाल मार्शल आर्ट से अपनी दिनचर्या की शुरुवात करते है। तत्पश्चात मेहंदी , आर्ट एंड क्राफ्ट सीखते है। इसके बाद शुरू होती है नृत्य की क्लास जो दोपहर तक चलती है। सभी सीनियर बच्चो को खाली समय मे नए नए गेम खिलाते है वही अन्य प्रशिक्षण में मदद भी करते है। कैम्प को सुचारू रूप से चलाने में मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्य, इंद्रजीत निषाद, कमलेश सोनकर , काजल सिंह, यशी वर्मा, आकाश गोंड़, सावन प्रजापति , प्रियंका प्रजापति, किशन गुप्ता, करन सोनकर, मंटू, कौशल, लवी ,करिश्मा सिंह, वर्षा मौर्य,कशिश गुप्ता,जानवी श्रीवास्तव सहित सभी संस्थान सदस्य लगे हुए है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment