.

.

.

.
.

आजमगढ़ : वर्षों से लटका है खेत के मेड़बन्दी का विवाद,फिर लौट गई राजस्व विभाग की टीम

गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया मुहतोड़ बीबीपुर का है मामला 

मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया मुहतोड़ बीबीपुर में खेत की पैमाइश करने हेतु गयी राजस्व विभाग की टीम मय लेखपाल कानूनगो पहुंची , लेकिन समस्या का समाधान किये बगैर वापस लौट गई। बताया जाता है कि मड़ैया मुहतोड़ बीबी पुर गाँव में बुद्धू चौहान और रामलखन चौहान का खेत के मेड़बन्दी का विवाद कई वर्षों से है जिसमें अब तक पत्थर नशब के मुकदमें से लेकर अब तक चार बार नापी की जा चुकी है लेकिन विवाद जस का तस पड़ा हुआ है ।
बुद्धू चौहान का आरोप है कि रामलखन अपने ऊंचे रसूख के चलते खेत की पैमाईस सही ढंग से नहीं होने देता जिससे मामले का निपटारा नहीं हो पाता है । रविवार को जब नापी हेतु राजस्व विभाग की टीम आयी तो वह सरहद पर लगे पत्थर से जरीब गिराने की बजाय मनमाने ढंग से पड़ोसी कास्तकार के खेत से जरीब गिरा रहे थे जिसका बुद्धू ने विरोध किया और आरोप लगाया कि लेखपाल और कानूनगो रामलखन की तरफदारी कर रहे थे। मामला न बन पाने पर राजस्व विभाग की टीम वापस चली गयी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment