.

.

.

.
.

पेट्रोल पम्पों पर जन सुविधाएं जैसे,पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था हो -डीएम ,आजमगढ़

आजमगढ़ 17 जून-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पेट्रोल पम्पों पर निर्धारित गाइड लाइंस के अनुसार नागरिकों को अनिवार्य जन सुविधाएं जैसे, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, हवा आदि की समुचित व्यवस्था नही उपलब्ध हो पा रही है। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि इस संबंध में अगले तीन दिन में जनपद के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा आयल कम्पनियों के मण्डल/जनपद स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें।उन्होने कहा कि सर्वप्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट-हाई वे एवं जनपदीय मुख्य मार्गोें पर संचालित पेट्रोल पम्पों को लिया जाये। जहां पर उपयुक्त एवं विजिबल स्थान पर सुविधाएं उपलब्ध न हो, वहां पर स्वच्छ पेयजल, महिला व पुरूष हेतु अलग-अलग स्वच्छ शौचालय, स्नानघर की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। साथ ही पेट्रोलियम के दोनों ओर पट्टी पर सुविधाएं का अंकन कराकर इसका संकेतक भी दर्शा दिया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त कार्यवाही 10 दिन के भीतर पूर्ण कराकर ऐसे पेट्रोल पम्पों की सूची जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी जाये, ताकि उनका क्रास चेक भी कराया जा सके। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment