.

.

.

.
.

आजमगढ़ : संविदाकर्मियों की हड़ताल से अस्पताल की ऑनलाइन सेवा ठप

मरीजों के भर्ती होने, डिस्चार्ज व इमरजेंसी में पंजीकरण का काम पूरी तरह से बाधित रहा

आजमगढ़ : मंडलीय अस्पताल में ई-हास्पिटल परियोजना के तहत तैनात 13 कर्मचारी सेवा विस्तार की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल पर चले गये, जिससे अस्पताल की ऑनलाइन सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी। मरीजों के भर्ती होने, डिस्चार्ज व इमरजेंसी में पंजीकरण का काम पूरी तरह से बाधित रहा।मंडलीय अस्पताल में ई -हास्पिटिल परियोजना के तहत डाटा एक्जीक्यूटिव व सीनियर सर्पोट एक्जीक्यूटिव नियुक्त किये गये हैं। इनकी सेवा 30 जून को समाप्त हो रही है। सेवा विस्तार की मांग को लेकर कर्मचारियों ने पूर्व में एसआईसी व डीएम को अवगत करया था। समय से विभाग की ओर से आवश्यक कदम न उठाये जाने से आक्रोशित कर्मचारी सेवा विस्तार की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल पर चले गये। हड़ताल की वजह से अस्पताल में ऑनलाइन मरीजों का पंजीकरण, भर्ती करने की प्रकिया व डिस्चार्ज सहित अन्य काम बाधित हो गया। इमरजेंसी में पंजीकरण का काम पूरी तरह से ठप हो गया। बजट के अभाव में सेवा का विस्तार नहीं दिया जा रहा है। हड़ताल पर रहे कर्मचारियों ने एसआईसी को ज्ञापन देकर सेवा विस्तार की मांग की । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अंकिता राय, सुप्रिया श्रीवास्तव, प्रतिक्षा सिंह, कैलाश सिंह, वीर विनीत सिंह, सनोज वर्मा, सूरत चौहान, रवि आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment