.

बहुजन समाज के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव के बाद हीन भावना के साथ बहुजन समाज का शोषण किया जा रहा है- जिलाध्यक्ष श्याम प्रसाद जुगुनु 

आजमगढ़ : भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर बहुजन समाज के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी किये। इस दौरान राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित सात सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रेषित किया।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष श्याम प्रसाद जुगुनु के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज के लगातार हो रहे उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ प्रदर्शन किये। जिलाध्यक्ष ने कहाकि लोकसभा चुनाव के बाद हीन भावना के साथ बहुजन समाज का निरंतर शोषण किया जा रहा है। जनपद अमरोहा में अनुसूचित जाति की बारात आयी थी, जिसमें बाबा साहब का गाना बज रहा था। जिसका विरोध सवर्णो ने किया तो एससी समाज ने पुलिस को बुलाया। उल्टे पुलिसकर्मियों ने 42 बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिये। वहीं बार कौंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वहीं पूर्वांचल में बसपा नेता की हत्या के दोषी गिरफ्तार नहीं किये गये। इसी प्रकार अलीगढ़ में दो बच्चों की हत्या, जनपद सुल्तानपुर के रविन्द्र यादव की निर्मम हत्या, प्रतापगढ़ में युवक को जिंदा जलाकर मारने तथा गाजियाबाद में आरएसएस द्वारा धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ा गया जबकि पुलिस ने आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार किया। भीम आर्मी ने घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग किये। इस मौके पर डॉ.सुजीत कुमार, चंदन, मनोज कुमार, धर्मवीर, पुष्कर, तेजबहादुर, विपिन कुमार, अरविंद कुमार, जसवंत कुमार, मंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment