.

.

.

.
.

आजमगढ़ : गोवंश संरक्षण को एक दिन का वेतन देंगे सरकारी कर्मी - जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी

 
जारी हुआ बैंक खाता नंबर ,गोवंश संरक्षण समिति की आजीवन सदस्यता शुल्क 11 हजार रुपये निर्धारित है

आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंश संरक्षण के लिए गो-संरक्षण एवं संवर्धन कोष विषयक बैठक हुई। इसमें आइएमए, होटल, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, भट्ठा संचालक, व्यापार मण्डल, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के एक दिन का वेतन गोवंश संरक्षण समिति में अंशदान कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर गोवंश संरक्षण समिति का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य जनपद में बेसहारा व निराश्रित, जो पशु घूम रहे हैं, उनका संरक्षण किया जाना है। बताया कि गोवंश संरक्षण समिति की आजीवन सदस्यता शुल्क 11 हजार रुपये निर्धारित है। उन्होंने सभी को आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में गोवंश संरक्षण समिति की आजीवन सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्यता ग्रहण करें। बताया कि गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंश के गोबर एवं मूत्र से खाद बनाए जाएगी, जिसकी आपूर्ति वन विभाग को की जाएगी। इस अवसर पर एडीए प्रशासन नरेंद्र सिंह, सीएमओ डा. एके मिश्रा, एडीएम सदर प्रशांत कुमार नायक, बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, प्रभारी डिप्टी सीबीओ भी थे। आईएमए, होटल्स, पेट्रोल पम्प्स, गैस एजेन्सी, भट्ठा मालिकों, व्यापार मण्डल, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस खाते में जमा कर सकते हैं सदस्यता शुल्क
प्रभारी डिप्टी सीवीओ ने बताया कि गोवंश संरक्षण समिति का खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया विकास भवन में खोला गया है। उसका खाता संख्या 588201010050096 और आइएफएससी कोड यूबीआइएनओ-558826 है जिसमें गोवंश संरक्षण समिति की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के लिए निर्धारित सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment