.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : सीएम के निर्देश पर सख्त हुआ प्रशासन,मण्डलायुक्त ने कराया 54 कार्यालयों का निरीक्षण

133 अधिकारी एवं कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित, एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

आज़मगढ़ 25 जून -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करने एवं शासकीय तन्त्र को चुस्त दुरुस्त कर कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद््देश्य से मंगलवार को पूर्वान्ह में 12 मण्डलीय अधिकारियों के माध्यम से कुल 54 मण्डलीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। मण्डलायुक्त के निर्देश पर किये गये औचक निरीक्षण के समय विभिन्न कार्यालयों के कुल 133 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसमें 27 अधिकारी एवं 106 कर्मचारी सम्मिलित हैं। कार्यालयों में बड़ी संख्या में पाई गयी अनुपस्थिति पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया सहै। प्राप्त विवरण के अनुसार अपर आयुक्त (प्रशासन) धर्मेन्द्र सिंह द्वारा पूर्वान्ह 10.10 बजे आयुक्त कार्यालय भवन स्थित उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय के किये गये निरीक्षण में उप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं वरिष्ठ सहायक चन्द्रजीत यादव अनुपस्थित थे। इसी प्रकार संयुक्त अभियोजन कार्यालय में आरक्षी मनोज कुमार यादव अनुपस्थित पाये गये। सहायक आयुक्त औषधि द्वारा संयुक्त निदेशक कृृषि कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक कृृषि, वैयक्तिक सहायक महेन्द्रनाथ यादव, वरिष्ठ सहायक अली नवाज़ खाॅं, कनिष्ठ सहायक प्रशान्त कुमार राय, चालक शाह आलम व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शमशेर आलम, क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, प्रबन्धक पतिराम, कनिष्ठ लिपिक दीपक कुमार सोनी, संयुक्त आयुक्त व्यापाकर कर (कार्यपालक) कार्यालय में संयुक्त आयुक्त व्यापारकर वीपी सिंह, प्रधान सहायक अरविन्द कुमार सेठ, कनिष्ठ सहायक राजीव लाल अस्थाना, शिवान मुहम्मद सिद््दीकी, दिनेश आज़ाद, सेवक कर्मदेव यादव, फिनकू राम, सुरेश कुमार, अनरमा कुमार, होजैफा खान, वाहन चालक हिजबुर्रहमान, संयुक्त आयुक्त व्यापार कर (एसआईबी) कार्यालय में संयुक्त आयुक्त मुहम्मद यहिया अन्सारी, डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार गुप्ता, वाणिज्य कर अधिकारी पुष्पराज चतुर्वेदी, सहायक नियन्त्रक बाट माप कार्यालय में सहायक नियन्त्रक अनुज कुमार प्रियदर्शी, कनिष्ठ सहायक आदित्य कुमार सिंह, अर्दली प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण सिधारी कार्यालय में मुख्य अभियन्ता आरआर सिंह, वरिष्ठ कार्यकारी सहायक आलोक कुमार राय, कार्यकारी सहायक योगेश कुमार, चन्द्रमा राम, निशान्त कुमार राय, राजीव कुमार, सुधा, रोहित गुप्ता, अवर अभियन्ता अनिल कुमार, टेक्नीशियन सेलाहुद््दीन अहमद, रजनी पटेल, शिविर सहायक विनोद कुमार पाल, श्रमिक दुर्गविजय, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण सिधारी कार्यालय में अधीक्षण अभियन्ता, कार्यकारी सहायक देवेन्द्र यादव, कु.नम्रता श्रीवास्तव अनपुस्थित मिले। इसी प्रकार उप श्रमायुक्त रोशन लाल द्वारा उप आबकारी आयुक्त कार्यालय के निरीक्षण में कार्यालय का ताला बन्द मिला इस प्रकार उप आबकारी आयुक्त सहित वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार पाल, कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार, आरक्षी महेन्द्र सिंह, चपरासी मुन्नी लाल, उप निदेशक उद्यान कार्यालय में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सहायक अरविन्द सिंह, सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव, कनिष्ठ सहायक रामचन्दर यादव, उप निदेशक राष्ट्रीय बचत कार्यालय में उप निदेशक विजयनाथ मिश्र, अपर निदेशक चिकित्सा कार्यालय में वाहन चालक शहजाद अहमद, संयुक्त निदेशक अनिता सिंह अनुपस्थित पाये गये।
उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द द्वारा वन संरक्षक कार्यालय के निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक अनुराधा देवी अनुपस्थित मिलीं। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. एनएल यादव द्वारा मण्डलीय विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें उपायुक्त एवं उप निबन्धक सहकारिता कार्यालय में उपायुक्त एवं उप निबन्धक, प्रधान सहायक अम्बा प्रसाद त्रिपाठी, सहायक लिपिक रमेश कुमार गौंड़, सहयोग हरिराम यादव, अपर निदेशक पशुपालन कार्यालय में अनिल कुमार गौतम व राम दरश, उप निदेशक मत्स्य कार्यालय में कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार सिंह, चालक राजदेव, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम कार्यालय में सहायक अभियन्ता आरके यादव, जेई अंकिता मिश्रा, आशुलिपि कंसराम, कनिष्ठ सहायक अजय कुमार, अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण कार्यालय में अधीक्षण अभियन्ता, उप निदेशक समाज कल्याण कार्यालय में उप निदेशक समाज कल्याण अनुपस्थित थे। इसी क्रम में जिला सूचना अधिकारी डा. जितेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा किये गये निरीक्षण केक दौरान मुख्य अभियन्ता लोनिवि कार्यालय में मुख्य अभियन्ता सुरेश प्रताप सिंह, प्रधान सहायक मुकेश सिंह, अहमद रज़ा, देवेश कुमार श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी सतिराम सिंह, कनिष्ठ सहायक अमरेश नाथ यादव, विवेद कुमार यादव, नील चित्रकार भोला प्रसाद, अवर अभियन्ता राजेश कुमार, दफ्तरी अरुण कुमार चन्दावर, सुपरवाईजर अर्जुन प्रसाद, मेठ मोहित यादव, रमेश कुमार त्रिपाठी, राजनन्दन तिवारी, वेलदार केदार लाल श्रीवास्तव, लालचन्द्र यादव, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई कार्यालय में अधीक्षण अभियनत आनन्द कुमार यादव, प्र.अधिकारी राम किंकर सिंह, धावक जितेन्द्र कुमार पटेल, श्याम नरायन, चैकीदार राम दुलारे, उप निदेशक (प्रशासन) मण्डी परिषद कार्यालय उप निदेशक अमिताभ शुक्ला, उर्दू अनुवादक मुहम्मद अबुलरेस, कनिष्ठ सहायक अवधेश कुमार मिश्र, वाहन चालक अमरजीत मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि कार्यालय में अधीक्षण अभिन्ता विपिन कुमार राय, एओ कुशहर यादव, रविन्द्रनाथ श्रीवास्तव, मनोज कुमार यादव, इनामुद््दीन, राजेश कुमार, प्रधान सहायक शिव नरायन राम, वरिष्ठ सहायक आशा देवी, कनिष्ठ सहायक कैलाश, सचिन खरवार, चपरासी अच्छेलाल, चैकीदार त्रिभुवन, अधीक्षण अभियन्ता बाढ़ खण्ड (नोडल) कार्यालय में अधीक्षण अभियन्ता दीपक कुमार, वरिष्ठ सहायक राधिका देवी, कनिष्ठ सहायक अशोक कुमार यादव, सींचपाल अजय कुमार कौशल, प्रारूपकार वीरेन्द्र कुमार तथा उप निदेशक (निर्माण) मण्डी कार्यालय में उप निदेशक गिरधारी लाल, सहायक अभियन्ता राम प्रसाद, अवर अभियन्ता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, वाहन चालक निरंजन चैहान अनुपस्थित पाये गये। संयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा द्वारा दि किसान सहाकारी चीनी मिल्स सठियाॅंव के किये गये औचक निरीक्षण में डिस्टिलरी यूनिट में बिन्दु राम पटेल, सुदर्शन यादव, पूरनमल गुप्ता, मिल्स यूनिट में विनोद कुमार यादव, स्वप्निल गौंड़, इन्द्रसेन सिंह, विसर्जन यादव, अनिल गुप्ता, गुलाबचन्द राम, प्रमोद कुमार सिंह अनुपास्थित पाये गये। इसी प्रकार आउटसोर्सिंग से तैनाम कर्मचारी विपिन कुमार राय, ओमवीर, वीरेन्द्र यादव, अविनाश यादव, अमिल कुमार भी अनुपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment