.

.

.

.
.

तमसा स्वच्छता अभियान का 01 साल पूरा,डीएम ने समाज सेवियों संग किया सफाई और वृक्षारोपण


अधिकारीयों संग समाज सेवी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा 51 पौधों का रोपण किया गया

आजमगढ़ 03 जून-- तमसा स्वच्छता अभियान का 01 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की उपस्थिति में राजघाट पर प्रातः 6ः00 बजे साफ सफाई एवं वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के सम्भ्रान्त, प्रबुद्ध व गणमान्य व्यक्ति तथा तमसा परिवार के सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने नदी के किनारे उतर कर जली हुई लकड़ियां, गंदे कपड़े और तमसा परिवार के सभी लोगों द्वारा जली हुई लकड़ियों को एकत्रित करके साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण व समाज सेवी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत 51 पौधों का पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर तमसा परिवार के प्रवीण कुमार सिंह, अरविन्द चित्रांश, संतोष कुमार सिंह, रितेश गोयल, मनिंदर सिंह, अशोक प्रजापति, डीएन सिंह, अनिल राय, उमेश सिंह, वीरेंद्र, विक्रम श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, पूनम सिंह, विनीता सिंह, डॉक्टर पूनम सिंह, संत प्रसाद अग्रवाल, डॉक्टर भक्तवत्सल, मनीष तिवारी, नंद कुमार बरनवाल, सुमन सिंह, अर्चना बरनवाल, देवनाथ सिंह, रामाश्रय निषाद, अनीता उपाध्याय, सीपी यादव, गुलाब चैरसिया, संजय, अजय, श्रीमती गीता सिंह, उमेश सिंह, नित्यानंद मिश्रा, मनोज त्रिपाठी, अनिल राय, अनिल सहगल, अशोक प्रजापति, मोहम्मद अफजल, अशोक यादव, राहुल सिंह, वैभव श्रीवास्तव, तेज बहादुर सिंह, प्रेमसागर राय, हनी श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, अमित बर्नवाल, गोविंद दुबे, अवधेश पांडे, अशोक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, इंदु भूषण, अग्रवाल शाहिद, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बंशी बाबू, स्वतंत्र गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, डॉ कृष्णा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आन्दोलन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment