.

.

.

.
.

वायरल वीडियो : दिन में प्रचार, रात में बार बालाओं संग लगाए ठुमके,हड़कंप

वायरल वीडियो में  गोरी तेरी चुनरी .. गाने पर बार बालाओं पर नोट उड़ाते दिखे सपा नेता,  बता रहे हैं निजी आयोजन , पार्टी  से कोई मतलब नहीं   


आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पार्टी प्रत्याशी व उनके नेता व कार्यकर्ता साम, दंड से लेकर सभी तरीके अपनाने में लगे हैं। चिलचिलाती धूप में एक तरफ प्रत्याशी का जगह-जगह प्रचार किया जा रहा है तो रात होते ही वहीं नेता बार बालाओं के साथ न केवल मनोरंजन के लिए ठुमके लगा रहे हैं, बल्कि बार बलाओं पर नोट भी उड़ा रहे हैं। इसी तरह के कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही समाजवादी पार्टी पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। हालाँकि जिलाध्यक्ष इसमें पार्टी की भूमिका से इंकार करते हुए निजी कार्यक्रम में हुई घटना बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवारा क्षेत्र में स्थित नैनीजोर गांव का है। नैनीजोर में तीन-चार दिन पूर्व सपा के वरिष्ठ नेता व बंदायू के सांसद धमेंद्र यादव का आजमगढ़ लोकसभा के सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के समर्थन में नुक्कड़ जनसभा का आयोजित हुआ था। इसके बाद इसी स्थल के आसपास गीत गोरी तोहरी चुनरी पर लाल-लाल रे.. के गाने पर बार बालाओं का डांस हुआ। सपा नेता उद्यम सिंह व हाजीपुर के महाप्रधान सूर्यभान यादव समेत अन्य लोग बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए व उन पर नोट उड़ाते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बारे में पूछे जाने पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव का मीडिया से कहना है कि वीडियो वायरल होने की चर्चा तो सुन रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखी। वीडियो जब देखेंगे तभी कुछ कह सकते हैं। हालांकि वीडियो में कोई सपा का बड़ा नेता नहीं दिख रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य सूयभान यादव मीडिया से कहा कि नैनीजोर निवासी एक दारोगा के यहां कार्यक्रम आयोजित था। वहां गए थे। कुछ लोगों के अनुरोध पर स्टेज पर चले गए। साथ में उधम सिंह भी थे। उन्होंने इसे राजनीतिक या पार्टी की ओर से आयोजित डांस की बात से इंकार किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment