हर साल गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा थीम में सजाते रहे हैं अपनी दुकान इनामुल्लाह अनीस
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगाए बड़े बड़े पोस्टर , कोई भी मतदान की स्याही दिखा कर छूट हासिल कर सकता है, जिलाधिकारी को बताया प्रेरणा श्रोत
आजमगढ़ : ज़िले में टेलरिंग की दुनिया में मशहूर प्रतिष्ठान अनीस बटन स्टोर राष्ट्रिय पर्वों के अलावा एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है । वैसे तो दूकान के मालिक इनामुल्लाह अनीस हर साल गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा थीम में सजाते रहे हैं और लोगों द्वारा यह पसंद भी किया जाता रहा है लेकिन इस बार अपनी दुकान पर इनामुल्लाह अनीस ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए एक अनोखी और अद्भुत स्कीम शुरू की है जिसकी की सभी तारीफ़ कर रहे हैं। चौक स्थित अपनी दुकान पर बड़े बड़े पोस्टरों से वह मतदाताओं को भरपूर मतदान करने के लिए ना सिर्फ प्रोत्साहित कर रहे हैं बल्कि हर मतदाता को अपनी दुकान पर भारी छूट भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि एक नागरिक होने के नाते उनका यह कर्तव्य है कि वह लोगो को मतदान के लिए जागरूक करें, लोग जितना ज़्यादा मतदान करेंगे, देश को उतना ही अच्छा नेतृत्व मिलेगा। वह जिले के डी एम साहेब को अपनी प्रेरणा का श्रोत बता रहे हैं। उन्होंने कहा की जिले का कोई भी व्यक्ति अपनी उंगली पर मतदान की स्याही दिखा कर उनकी दुकान से छूट हासिल कर सकता है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों उनकी दुकान 26 जनवरी के दिन काफी चर्चित हुई थी जब उन्होंने पूरी दुकान को तिरंगे रंग से रंग दिया था। तिरंगे रंग के धागा, बटन, अस्तर वगैरह से सजी दुकान देखने के लिए लोगो का तांता लगा हुआ था।
Blogger Comment
Facebook Comment