.

.

.

.
.

आजमगढ़: निरहुआ के लिए अभिनेत्री आम्रपाली और पवन सिंह ने रोड शो कर मांगा वोट

 
45 डिग्री सेल्सियम में चुनावी तपिश का एहसास करती नजर आयी भोजपुरिया स्टारों की टीम 

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लोकसभा के चुनावी रण में मात देने के लिए निरहुआ ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को एक धुआंधार रोड शो किया। रोड शो की खास बात यह रही कि कभी एसी से न निकलने वाली भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री आम्रपाली दूबे 45 डिग्री सेल्सियम में चुनावी तपिश का एहसास करती नजर आयी। निरहुआ के साथ कड़ी धूप में रोड शो में शामिल आम्रपाली को देख लोग यही कहते रहे कि चुनावी धूप की तपिश कहीं आम्रपाली को कुम्हला न दे |
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर आजमगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ टिकट की घोषणा के दिन से ही धुआंधार प्रचार में जुट गये हैं। उन्होने भोजपुरी फिल्मी सितारों को जमीन पर ही उतार दिया। लाइम लाइट की जिंदगी जीने वाले ये सितारे निरहुआ को जिताने के लिए आजमगढ़ की गलियों की धूल फांक रहे हैं। कहां एसी के 16 से 17 डिग्री सेल्सियत के वातानुकूलित वातारण में रहने वाले ये सितारे और कहा सिर पर 45 से 48 डिग्री सेल्सियस का ताप पैदा कर रही चिलचिलाती धूप में रोड शो। गुरूवार को जहां रितेश पाण्डेय, मनोज सिंह टाइगर जनपद के कई जगहों पर निरहुआ के लिए रोड शो किये तो शुक्रवार को निरहुआ के साथ उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी आम्रपाली दूबे भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकली। इस रोड शो में स्टार गायक पवन सिंह भी शामिल रहे | यह रोड शो भंवरनाथ, कप्तानगंज, महाराजगंज, परशुरामपुर, बिलरियागंज, मालटारी, जीयनपुर, होते हुए मुबारकपुर, सठियांव, जहानागंज, चक्रपानपुर, सिंहपुर, खरिहानी, तरवां, मेहनाजपुर, मेंहनगर के लिए निकली। केंद्रीय कार्यालय के निकट लगे जबरदस्त जाम में सितारे कुम्हलाते नजर आये लेकिन निरहुआ से मिला सम्मान इन सितारों को उसका साथ देने के लिए मजबूर किये रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment