.

.

.

.
.

मुबारकपुर : शांतिपूर्वक संपन्न हो गया प्राथमिक विद्यालय करउत में रविवार को पुनर्मतदान

पुनर्मतदान में कुल 56.66 फीसद वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया

आजमगढ़): जिले की 69-आजमगढ़ सदर संसदीय क्षेत्र के 346-मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 337-प्राथमिक विद्यालय करउत में रविवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। 12 मई को छठवें चरण में हुए चुनाव से अधिक उत्साह मतदाताओं में देखने को मिला। सुबह ही मतदाता लाइन में लग गए थे। पुनर्मतदान में कुल 56.66 फीसद वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। खास बात यह रही कि फ्रेश चुनाव की अपेक्षा इस बार 4.56 फीसद अधिक मत पड़े।शुरुआती दौर में वोटिग का फीसद धीमा जरूर रहा लेकिन जब शुरू हुआ तो पिछले बार के पड़े मत को पार कर गया। कुछ मतदाता जो घर नहीं थे उन्हें भी बुलाकर वोट दिलवाए गए। बुजुर्ग व बीमार मतदाताओं को परिजनों ने कंधे पर बिठाकर वोट दिलाया। ग्रामसभा के सबसे अधिक 97 वर्षीय पंडित विश्वनाथ चतुर्वेदी ने भी मतदान किया। 12 मई को कुल 52.10 फीसद मतदान हुआ था। कुल 1023 मतदाताओं में 533 ने वोटिग की थी। जबकि इस बार कुल 580 मत पड़े। उधर, गठबंधन और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक और पार्टी के पदाधिकारी मतदान होने तक जमे रहे। जबकि प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment