.

.

.

.
.

गांधीगिरी टीम ने लोगों को पानी की महत्ता की जानकारी देते हुए गुलाब का फूल भेंट किया

आजमगढ़ पानी के क्षेत्र में डार्क जोन की लिस्ट में जा चुका है और वह दिन दूर नहीं जब यहां गांव गांव टैंकरों से पानी पहुंचाना पडे़गा- विवेक पांडेय 

आजमगढ़। परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम से विवेक पांडे की अगुवाई में चल रहे जल संरक्षण अभियान के चौथे रविवार को सिधारी के रामलीला मैदान के पास के मोहल्ले के लोगों को जागरूक किया गया। पानी बचाना कितना अत्यंत जरूरी है इसको लेकर विवेक पांडे ने पूरी टीम के साथ घर घर जाकर लोगों को बहुमूल्य पानी की महत्ता की जानकारी देते हुए गुलाब का फूल दिया गया।  विवेक पांडेय ने बताया कि आजमगढ़ पानी के क्षेत्र में डार्क जोन की लिस्ट  में जा चुका है और वह दिन दूर नहीं जब यहां गांव गांव टैंकरों से पानी पहुंचाना पडे़गा। अगर आज नहीं हम चेते तो वह दिन करीब है पानी की एक एक बूंद के लिए आमजन मानस को तरसना होगा। इसलिए गांधी गिरी के जरिये हम लोगों को जागरूक कर रहे है। जहां भी गांधीगिरी की टीम जा रही है वहां उस मोहल्ले के लोग घर घर के लोग पानी बचाने के लिए संकल्पित हो रहे हैं। अपने आरो की मशीनों के पास बाल्टी रखे हुए हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी पाए गए जो पेपर और अखबारों के माध्यम से इस अभियान के शुरू होने की खबर पाते ही बाल्टी रखे हुए मिले।
इस अवसर पर शिवम तिवारी, सौरभ पांडे, ज्ञानू सिंह, शौर्य सिंह, इजहार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment