.

.

.

.
.

आजमगढ़ : अधिकारियों ने सुरक्षा बलों संग की ब्रीफिग, दिया निर्देश


पूरे जिले में अ‌र्द्धसैनिक बलों व केंद्रीय फोर्स के साथ पुलिस ने रूट मार्च किया 

कोई भी उपद्रव करने का प्रयास करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए- एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह 

आजमगढ़ : आजमगढ़ व लालगंज लोकसभा क्षेत्र में सकुशल चुनाव कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कमर कस लिया है। पोलिग पार्टियों के रवाना से एक दिन पूर्व पुलिस लाइन परिसर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रेक्षकों की उपस्थिति में पुलिस फोर्स की ब्रीफिग की। इसी के साथ ही पूरे जिले में अ‌र्द्धसैनिक व केंद्रीय फोर्स के साथ पुलिस जवानों ने रूट मार्च किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने फोर्स की ब्रीफिग के दौरान कहा कि वे मतदान केंद्र व बूथों पर ड्यूटी के दौरान पूरी तरह से मुश्तैद रहें। किसी पार्टी व किसी दल के कार्यकर्ता की ओर से कोई भी खाने पीने की वस्तु न लें। बूथों के अंदर मतदाता के अलावा कोई भी अनाधिकृति व्यक्ति को प्रवेश करने नहीं दिया जाए। मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी नहीं आने दिया जाए। सुरक्षा के दृष्टि  से हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। अगर कोई भी उपद्रव करने का प्रयास करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि शांति पूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी फोर्स के कंधे पर है। वे मतदान के दिन लोगों को सुरक्षा का वातावरण देकर फ्री, फेयर, न्यूट्रल व एथिकल चुनाव जिले में कराकर मिसाल कायम करें। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसकी पहचान कर उस सख्त कार्रवाई किया जाय। ब्रीफिग के दौरान एसपी सुल्तानपुर के अलावा अन्य जिलों के पुलिस अधिकारी, केंद्रीय फोर्स व अ‌र्द्धसैनिक बलों के भी अधिकारी के अलावा एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, एसपी सिटी कमलेश बहादुर, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद तारिक समेत अन्य पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। दोपहर बाद एसपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने फोर्स के साथ पुलिस लाइन से रूट मार्च शुरू किया। रूट मार्च सिविल लाइन, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर होते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। रूट मार्च के दौरान एसपी के अलावा एसपी सिटी, सीओ सीटी, सीआरपीएफ कमांडेट समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment