.

.

.

.
.

जिलाधिकारी ने जारी किये विधानसभा वार लोकसभा निर्वाचन कण्ट्रोल रूम सेंटर के नंबर

निर्वाचन से संबंधित किसी भी समस्या/सुझाव के लिए उक्त नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है 

आजमगढ़ 11 मई-- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों, 68-लालगंज (अ0जा0) एवं 69-आजमगढ़ के उम्मीदवारों/उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के उपयोगार्थ कलेक्ट्रेट आजमगढ़ के द्वितीय तल पर कमरा नं0-44 में कन्ट्रोल रूम स्थापित है, जिसमें निर्वाचन टोल फ्री नम्बर-1950 एवं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार टेलीफोन नम्बर स्थापित है, जिसमें विधान सभा 343-अतरौलिया के लिए टेलीफोन नं0 05462-246778, 344-गोपालपुर के लिए टेलीफोन नं0 05462-246779, 345-सगड़ी के लिए टेलीफोन नं0 05462-246781, 346-मुबारकपुर के लिए टेलीफोन नं0 05462-246782, 347-आजमगढ़ के लिए टेलीफोन नं0 05462-246784, 348-निजामाबाद के लिए टेलीफोन नं0 05462-246785, 349-फूलपुर-पवई के लिए टेलीफोन नं0 05462-246787, 350-दीदारगंज के लिए टेलीफोन नं0 05462-246789, 351-लालगंज (अ0जा0) के लिए टेलीफोन नं0 05462-246773 तथा 352-मेंहनगर (अ0जा0) के लिए टेलीफोन नं0 05462-246774 स्थापित है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी समस्या/सूझाव के लिए उक्त टेलीफोन नम्बर पर अवगत करा सकते हैं।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment