.

.

.

.
.

जिला अस्पताल में अब निःशुल्क होगा सीटी स्कैन, सीएमओ/सीएमएस ने आधुनिक मशीन का किया शुभारम्भ

आजमगढ़ : अब मरीजों को प्राइवेट में 2000 से 3000 रुपये देकर सिटी स्कैन नहीं कराना होगा

आजमगढ़ : जिला अस्पताल के मरीजों का अब निःशुल्क सीटी स्कैन होगा। इसके लिए नए वर्जन का अत्याधुनिक सिटी स्कैन गुरुवार से चालू हो गया है। इसका शुभारंभ सीएमओ डा. एके मिश्रा व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक श्रीकृष्ण गोपाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसे लेकर अस्पताल स्टाफ के साथ मरीजों ने राहत महसूस किया। अब मरीजों को प्राइवेट में 2000 से 3000 रुपये देकर सिटी स्कैन नहीं कराना होगा। पहले दिन ही सिटी स्कैन के लिए मारामारी की स्थिति रही। फिलहाल शुक्रवार को सिस्टम से यह सिटी स्कैन काम करना शुरू कर देगा।सरकार मरीजों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया है। इसके लिए कृष्णा डाइग्नोस्टिक को यह जिम्मेदारी दी गई है। यह संस्था इसके पूर्व पूर्वांचल के बलिया व जौनपुर में यह मशीन लगा चुकी है। इसके अलावा सोनभद्र, सहारनपुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, सुल्तानपुर, बनारस, गाजियाबाद, इटावा में निश्शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। आजमगढ़ जनपद में यह ग्यारहवीं मशीन हैं। डाइग्नोस्टिक के संचालक विकास श्रीवास्तव ने बताया कि यह सिटी स्कैन पूर्ण रूप से मरीजों को निश्शुल्क सेवा प्रदान करेगा। इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य गरीब मरीजों को निश्शुल्क सेवा उपलब्ध कराना है। मरीज सिटी स्कैन के लिए जिला चिकित्सालय में अपना पंजीकरण कराएगा। इसके बाद पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आइडी, ड्राइविग लाइसेंस की छायाप्रति लगानी होगी। इसके बाद बिना किसी शुल्क के नंबर के आधार पर उसका सिटी स्कैन हो जाएगा। इसकी रिपोर्ट छह घंटे के अंदर मिल जाएगी। बता दें कि इसके पूर्व भी जिला अस्पताल में सिटी स्कैन लगा है लेकिन इसका शुल्क मरीजों को 500 रुपये देना पड़ता है। यही नहीं रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिलती है। अब इस झंझावत से मरीजों को मुक्ति मिल जाएगी। इस अवसर पर डा. आशुतोष सिंह, डा. राजनाथ, डा.अभिषेक सिंह, प्रवीन उपाध्याय, सुभाष पांडेय, आशुतोष चौधरी, देवाशीष श्रीवास्तव, संग्राम धोंठाडे, प्रदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment