.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अंतरराष्ट्रीय अंपायर/प्रशिक्षक अजेंद्र राय वर्ल्ड मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप हेतु चीन आमंत्रित

श्री राय को वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन द्वारा चीन, फ्रांस ,साउथ अफ्रीका के तीन अन्य निर्णायको के साथ अपग्रेडिंग पैनल में भी रखा गया है

आज़मगढ़ : जनपद निवासी अंतरराष्ट्रीय अंपायर एवम प्रशिक्षक, अजेन्द्र राय, चीन के नाँनिंग शहर में 19 से 26 मई 2019 तक आयोजित दुनिया के प्रतिश्ठित मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री राय को वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन, द्वारा चीन, फ्रांस ,साउथ अफ्रीका के तीन अन्य निर्णायको के साथ अपग्रेडिंग पैनल में भी रखा गया है। सुदिरमान कप, वर्ल्ड। बैडमिंटन संघ की द्विवार्षिक प्रतियोगिता हैं जो कि 1989 में पहली बार शुरू हुई थी एवम यह 16 वा आयोजन है।इस चैंपियनशिप में 31 देश अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने की कोशिश करेंगे।जिसमें प्रमुख रूप से, मेजबान चीन, कोरिया, मलेशिया, भारत, इंडोनेसिया, डेनमार्क, थाईलैंड, सिंगापुर, आदि हैं। इस चैंपियनशिप में, पुरूष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल,तथा, मिश्रित युगल के मैच खेले जाएंगे जिसमें एक टीम को 3 मैच जितना आवश्यक है। भारत का प्रतिनिधित्व पुरुष एकल वर्ग म,ें के.श्रीकान्त, समीर वर्मा, पुरुष युगल में चिराग शेटटी एवम सात्विक साई राज रानिकी रेडडी, बी.सुमित रेडडी एवम मनु अत्तरी, प्रणव चोपड़ा, चुनौती देंगे वही महिला एकल वर्ग में साइना नेहवाल, पी वी सिंधु, महिला युगल में अश्वनी पोनप्पा एवम सीकेकी रेडडी तथा पुरविशा यस राम एवम जे मेघना भरतीय दल की अगुवाई करेंगी। भारत को चीन एवम मलेशिया के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।2017 के सुदिरमान कप में भारत को क्वार्टर फाइनल से ही संतोष करना पड़ा था। विश्व की इस प्रतिष्ठापरक प्रतियोगिता में अजेंद्र राय के महत्वपूर्ण भूमिका हेतु आमंत्रण पर यू पी बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षक विराज सागर दास, सचिव अरुन कक्कड़, कोषाध्यक्ष सुधर्मा सिंह, जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी, निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, सचिव श्रीमती रूबी सिंह, डाइट प्रधानाचार्य अमरनाथ राय, जे डी योगेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पाण्डे, ज़िला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय, डॉ अनूप यादव, सचिव डॉ पियूष सिंह, राजेंद्र यादव,विजय सिंह, सचिन सिंह, रमाकांत वर्मा, के यम श्रीवास्तव, पुनीत राय, नीरज अग्रवाल, कृष्णकांत मिश्रा, परमहंस सिंह, डॉ ए के राय, डॉ विवेक प्रकाश, डॉ अंशुमान, राकेश राय, अजय प्रजापति, अजय अग्रवाल हरिओम सिंह, जनार्दन यादव सुनील दत्त विश्वकर्मा आदि ने बधाई दी

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment