.

.

.

.
.

आजमगढ़: भारत रक्षा दल का गर्मी झेल रहे राहगीरों और श्रमिकों को शरबत पिलाने का अभियान जारी

संगठन का आरोप ! पालिका की उदासीनता से लाखों की लागत से स्थापित कूलर व प्याऊ लोगों की प्यास बुझाने में असमर्थ है

आजमगढ़: नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की उदासीनता का आलम यह है कि इस भयंकर गर्मी, उमस व लू से परेशान राहगीरों के लिए नगर में लाखों की लागत से स्थापित कूलर व प्याऊ लोगों की प्यास बुझाने में असमर्थ है। इस तरह की उदासीनता से द्रवित भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार से राहगीरों व ठेला, रिक्षा वालों को शर्बत पिलाने का कार्य चौक स्थित देवी जी के मंदिर के सामने से प्रारम्भ किया था । इसी क्रम में गुरूवार को कलेक्ट्रट के सामने ही ठेले पर रख कर लोगों में शरबत का वितरण प्रारम्भ किया गया, जो कलेक्ट्रेट चैराहा, रिक्षा स्टैंड, नगर पालिका चैराहा होते हुए नगर पालिका के सामने आने जाने वाले लोगों बुझा कर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर भारत रक्षा दल के मोहम्मद अफजल, निषीथ रंजन तिवारी, मनीष कृष्ण साहिल, डा. राजीव पाण्डेय, छेदी यादव, दुर्गेष श्रीवास्तव, अजय विष्वकर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment