.

.

.

.
.

देश में जब से भाजपा की सरकर बनी ,आतंक से नहीं जुड़ने दिया आजमगढ़ का नाम: मोदी


सपा-बसपा के नेता आतंक के मददगारों को देते थे पनाह,जाति, धर्म की राजनीति करने वालों ने देश को खतरे में डाल दिया था- मोदी 

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाकि देश व प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों ने जब देश के किसी भी कोने में आतंकवादी हमले हुए तो उसका तार आजमगढ़ से जुड़ा निकाला । उपस्थित जनसमूह से प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि ऐसा क्यों हो रहा था? इस जवाब देते हुए उन्होने बताया कि केन्द्र में बैठी कांग्रेस की सरकार को सपा व बसपा ने अपना समर्थन दिया था। उन्होने सपा-बसपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहाकि इसके नेता दिल्ली सरकार को समर्थन और आतंक के मददगारों को पनाह देते थे। लेकिन देश में जब से भाजपा की सरकर बनी है, आतंकवादी सरहदों तक ही सिमट कर रह गये है। उन्होने कहाकि जाति, धर्म की राजनीति करने वालों ने देश को खतरे में डाल दिया था। इन्ही लोगों ने पाकिस्तान को भारत पर हावी होने का मौका दिया था। 2014 के बाद देश में आतंकवादी हमले नहीं हुए। भाजपा सरकार ने आतंक के खिलाफ खुलकर लोहा लिया और आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा। उन्होने कहाकि जबतक आतंवाद का खात्मा नहीं होगा तब तक शांति नहीं मिलेगी। आज भारत के कूटनीति की देन है कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया हिन्दुस्तान के साथ खड़ी है। उन्होने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहाकि मजबूर सरकार जातिवादी सरकारे होती है और उनकी सोच भी सीमित होती है। उन्होने बिजली का जिक्र करते हुए कहाकि यूपी में बिजली जैसी मूलभूत सुविधा जाति के नाम पर दी जाती थी, लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ बगैर भेदभाव के काम किया। लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ देने का काम किया। उन्होने कहाकि भाजपा सरकार 2022 तक सबको पक्का घर देन के संकल्प पर काम कर रही है। अन्य पार्टियों ने जाति-धर्म के आधार पर आप वोट लिए लेकिन चुनाव के बाद आपकी चिंता नहीं किये। उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री ने एक बार फिर केन्द्र में मजबूत सरकार बनाने की अपील किया और कहाकि लोकसभा सदर से दिनेश लाल यादव निरहुआ व लालगंज से नीलम सोनकर को अपना आशीर्वाद देकर संसद में भेजने का काम किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment