.

.

.

.
.

आजमगढ़ : त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में हैं ईवीएम के स्ट्रांग रूम,आस पास सीसीटीवी कैमरे भी लगे

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कमान केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल के हवाले 

आजमगढ़ : मतदान के बाद इवीएम को एफसीआइ गोदाम बेलइसा व एफसीआइ गोदाम चकवल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है। वहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कमान सीआइएसएफ (केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल) के हवाले कर दिया गया है। इतना ही नहीं परिदा पर मार सके न की तर्ज पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर व आस पास सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया गया है।
लोकसभा आजमगढ़ क्षेत्र के ईवीएम के लिए बेलइसा स्थित एफसीआई गोदाम में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। वहीं लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के ईवीएम की सुरक्षा के लिए चकवल स्थित एफसीआई गोदाम में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मतदान के बाद दोनों लोकसभा क्षेत्र के सभी ईवीएम को सुरक्षित देर रात तक स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। स्ट्रांग रूम को सील कर उसे सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम के सुरक्षा प्रभारी अधिकारी व एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों स्ट्रांग रूम की सुरक्षा त्रिस्तस्तरीय की गयी है। अंदर व मुख्य गेट की सुरक्षा के लिए एक-एक प्लाटून सीआइएसएफ लगा दिया गया है। सीआइएसएफ के कमांडर अपने जवानों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसी के साथ ही दूसरे चक्र की सुरक्षा पीएसी के साथ ही पुलिस के रिजर्व जवानों के हवाले किया गया है। इसके लिए एक-एक प्लाटून फोर्स तैनात किया गया है। तीसरे चक्र की सुरक्षा सिविल पुलिस के हवाले किया गया है। दोनों स्थानों पर सुरक्षा के लिए सिविल पुलिस के पांच-पांच सब इंस्पेक्टर, दो-दो हेड कांस्टेबिल, 15-15 सशस्त्र आरक्षी तैनात किए गए हैं। वहीं संबंधित थाने के थानाध्यक्ष भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेंगे। स्ट्रांग रूम के लिए दो-दो सीओ को भी निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment