.

.

.

.
.

आजमगढ: डीएम ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए शिफ्टवार की अधिकारियों की तैनाती किया

आजमगढ:  समाजवादी पार्टी मुखिया समेत 30 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हैं, यह इवीएम भारतीय खाद्य निगम बेलइसा तथा चकवल आजमगढ़ के स्ट्रांग रूम में सील्ड ईवीएम व अन्य सामग्रियों का भण्डारण किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद उपरोक्त स्थानों पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के नियन्त्रण कक्ष तथा मतगणना स्थल के नियन्त्रण कक्ष के रूप में उक्त कन्ट्रोल/हेल्पलाइन केन्द्र कार्य करेगा। उक्त हेल्पलाइन/कन्ट्रोल रूम जनपद स्तर पर स्थापित मुख्य कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी हरी शंकर मुख्य राजस्व अधिकारी के अधीन कार्य करेगे।उक्त कन्ट्रोल रूम/हेल्प लाइन सेण्टर हेतु अधिकारीगण तैनात रहेगे। जिसमें लोक सभा क्षेत्र 68 लालगंज के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम चकवल हेतु प्रातः 6ः00 बजे अपरान्ह 2ः00 बजे तक पीएन सिंह परियोजना प्रबन्धक उप्ररानिनि, अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक परियोजना अधिकारी डूडा, रात्रि 10 बजे से अगले दिन प्रातः 8 बजे तक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी अधि अभि निर्माण खण्ड-2 तथा अरक्षित आर0डी0 राम सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी तैनात किये गये है। इसी प्रकार लोक सभा क्षेत्र 69 आजमगढ़ के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम बेलइसा हेतु प्रातः 6ः00 बजे अपरान्ह 2ः00 बजे तक राकेश वर्मा अधि अभि निर्माण खण्ड, अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक पीके सिंह सहायक अभि0 उप्ररानिनि, रात्रि 10 बजे से अगले दिन प्रातः 8 बजे तक आरके सोनवानी अधि अभि लोनिवि तैनात किये गये है। उन्होने बताया कि उक्त कन्ट्रोल रूम/हेल्पलाइन जनपद स्तरीय मुख्य कन्ट्रोल रूम के अधीन 24 घण्टे क्रियान्वित रहेगा और एक पाली के अधिकारी दूसरे पाली के अधिकरा को रजिस्टर पर चार्ज हस्तान्तरित करके ही प्रस्थान करेगे। किसी भी दशा में कन्ट्रोल रूम बन्द नही होगा। उपरोक्त अधिकारी अपने साथ अपने विभाग के 1-1 लिपिक समवर्गीय कर्मचारी को समब्द्ध कर उनके नाम, पदनाम एवं का विवरण कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment