.

.

.

.
.

आजमगढ़ लोकसभा : टूटा पिछली बार का रिकॉर्ड,1.10 प्रतिशत बढ़ कर हुआ 57.50 प्रतिशत मतदान

सदर लोकसभा में विधानसभा क्षेत्रवार पीठासीन अधिकारियों की डायरी मिलान के बाद तय हुई कुल 57.50 फीसद वोटिग 

मुबारकपुर विधानसभा ने फर्स्ट डिवीज़न में किया मतदान 

आजमगढ़: 17वीं लोकसभा के चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला। जिला प्रशासन व सामाजिक संगठनों के अलावा शिक्षण संस्थाओं ने अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। हर आम और खास ने अपने मतों के उपयोग का संकल्प लिया था। यही कारण रहा कि इस बार के चुनाव में पिछले बार के लोकसभा चुनाव से मतदान फीसद कम नहीं रहा। आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में 1.10 फीसद मत की बढ़ोत्तरी हुई। 2014 के चुनाव में इस संसदीय क्षेत्र में कुल 56.40 फीसद मत पड़े थे। जबकि विधानसभा क्षेत्रवार एआरओ द्वारा पीठासीन अधिकारी की डायरी मिलान के बाद इस बार कुल 57.50 फीसद वोटिग हुई।पीठासीन अधिकारी की डायरी से मिलाने के बाद आंकड़ों के अनुसार कुल 17,85,624 मतदाताओं में 10,24,841 ने वोटिग की। इसमें 9,69,949 पुरुषों में 5,23,755 ने वोटिग की। जबकि कुल 8,15,606 महिला वोटरों में 5,01,086 ने मतदान किया। जिसमें 60.11 फीसद मतदान के साथ मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र अव्वल रहा। जबकि 58.27 फीसद वोटिग के साथ आजमगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र दूसरे स्थान पर रही। जबकि सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में 57.62 फीसद,गोपालपुर में 57.43 फीसद और विधानसभा क्षेत्र मेंहनगर सुरक्षित में 54.05 फीसद मतदाताओं ने वोट दिए।
कुल वोट और पड़े वोट
(विधानसभा क्षेत्रवार पुरुष व महिला वोटिग)
-344--गोपालपुर..
*3,40,209 कुल वोटर।
*1,95,388 पड़े वोट।
*1,86,806 पुरुष वोटर।
*99,693 पड़े वोट।
*1,53,396 महिला वोटर।
*95,695 पड़े वोट।
........
-345--सगड़ी..
*3,29,004 कुल वोटर।
*1,89,576पड़े वोट।
*1,79,718 पुरुष वोटर।
*95,989पड़े वोट।
*1,49,282 महिला वोटर।
*93,587 पड़े वोट।
........
-346-मुबारकपुर..
*3,36,429 कुल वोटर।
*2,02,212पड़े वोट।
*1,81,506 पुरुष वोटर।
*1,05,301 पड़े वोट।
*1,54,896 महिला वोटर।
*96,911 पड़े वोट।
........
-347-आजमगढ़..
*3,81,517 कुल वोटर।
*2,22,301 पड़े वोट।
*2,06,463 पुरुष वोटर।
*1,16,800 पड़े वोट।
*1,75,042 महिला वोटर।
*1,05,501 पड़े वोट।
.........
-352-मेंहनगर..
*3,98,465 कुल वोटर।
*2,15,364 पड़े वोट।
*2,15,456 पुरुष वोटर।
*1,05,972 पड़े वोट।
*1,82,990 महिला वोटर।
*1,09,392 पड़े वोट।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment