.

.

.

.
.

आजमगढ़: पहले पोस्टल बैलट की गणना, इस बार राउंड पूरा होने पर ही पता चलेगी स्थिति

पूरी गणना में 28 - 29 राउंड लग सकते हैं, देर शाम तक आएंगे फाइनल परिणाम 

आजमगढ़: मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी। इसके बाद ईवीएम से मतगणना होगी। पोस्टल बैलेट मतगणना के अंतर्गत फार्म-13-सी लिफाफा खोलेंगे, जिसमें घोषणा पत्र एवं लिफाफा 13-बी होगा। सबसे पहले घोषणा पत्र का क्रमांक एवं लिफाफा 13-बी में लिखे क्रमांक की जांच करेंगे। यदि क्रमांक सेम होगा तो उसकी गणना की जाएगी और घोषणा पत्र हस्ताक्षरित एवं अभिप्रमाणित होना चाहिए। सबकुछ ठीक होने पर ही लिफाफा 13-बी खोला जाएगा जिसमें पोस्टल बैलेट मतपत्र होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि ईवीएम से मतगणना करते समय सबसे पहले सीयू के कैरी बैग में लगे एड्रेस टैग पर कंट्रोल यूनिट (सीयू) का नंबर और रजिस्टर 17-सी में सीयू का नंबर मिलान करेंगे। उसके बाद कैरीबैग से सीयू को निकाल कर ग्रीन पेपर सील, एबीसीडी सील एवं स्पेशल टैग आदि को चेक करेंगे। सही पाए जाने पर ग्रीन पेपर को दबाते हुए रिजल्ट बटन को दबाएंगे। इसी के साथ ही सीयू से प्रत्याशीवार रिजल्ट प्रदर्शित होने पर मतगणना माइक्रोआ‌र्ब्जवर एवं मतगणना सुपरवाइजर अलग-अलग 17-सी भाग-दो पर नोट करेंगे। पोस्टल मतगणना के बाद प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा वार राउंड में गणना शुरू होगी। इस बार हर लोकसभा की सभी विधानसभाओं के प्रत्येक राउंड की गणना पूरी होने के बाद ही उस राउंड के परिणामो की घोषणा की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया की पूरी गणना में 28 - 29 राउंड लग सकते हैं। इस व्यवस्था के चलते फाइनल परिणाम आने में थोड़ी देर भी हो सकती है। उम्मीद है की देर शाम तक अंतिम परिणाम आ जाएगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment