.

.

.

.
.

आजमगढ़: टायर फटने के बाद अनियंत्रित कार भिड़ी बाइक से,दो युवकों की मौत,एक गंभीर

आजमगढ़। टायर फटने के बाद अनियंत्रित हुई कार की एक बाइक से भयानक टक्कर हो गई जिससे उस बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार को सुबह साढ़े 6 बजे के करीब हुंडई कार जो सरायमीर की तरफ से फूलपुर की तरफ जा रही थी कि कार का अगला टायर फट गया। गाड़ी अनियन्त्रित हो जाने से सामने से रहे बाइक सवार तीन युवक कार की चपेट में आ गए। बाइक सवार  दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गयी। कार का ड्राइवर एवं बाइक पर सवार तीसरा युवक घायल हो गए। कार चालक राकेश कुमार पुत्र ध्रुव कुमार गाजियाबाद के रहने वाले हैं। वह अपनी कार से आजमगढ़ से सुल्तानपुर जा रहे थे कि जगदीशपुर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचते ही कार का अगला टायर फट गया और कार अनियंत्रित हो गयी। इसी बीच फूलपुर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार तीन युवक कार की चपेट में आ गए   मृतकों में रमेश यादव उर्फ पप्पू 32 वर्ष पुत्र राम अवध यादव ग्राम भरौली थाना सरायमीर व राजू यादव 26 वर्ष पुत्र साहब राज यादव ग्राम भुडक़ी थाना देवगांव आजमगढ़ शामिल हैं। घायल संजय यादव 26 वर्ष निवासी भुडक़ी थाना देवगांव को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनो मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार फूलपुर कस्बा स्थित विनोद यादव के यहां शादी में आये थे। जहां से वापस सुबह अपने घर भरौलो के लिए निकले थे और रास्ते मे दुर्घटना के शिकार हो गए। मृतक रमेश के छोटे भाई हरिकेश की 23 मई को भरेडिय़ा सिंगारपुर गांव में बारात जानी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment