.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बदतर और जानलेवा हो गई है अंडरग्राउंड विद्युत् केबल और उनके डीपी बॉक्स की स्थिति

भारत रक्षा दल ने अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड, आजमगढ़ को ज्ञापन सौंपा

कहा आगामी बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह स्थिति हो सकती है- मनीष कृष्ण साहिल

आजमगढ़ : भारत रक्षा दल के नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल के नेतृत्व में एक ज्ञापन अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड, आजमगढ़ को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अधिशाषी अभियंता से मांग किया गया कि नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति हेतु भूमिगत अर्थात अंडरग्राउंड विद्युत केबल जो बिछाया गया था उसके साथ डी. पी. बॉक्स भी जगह जगह लगाया गया था, जिसकी स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी है। डीपी बॉक्स की स्थिति यह है कि ये बॉक्स टूट-टूट कर गिर रहे है साथ ही उसमें लगे तार नंगे खुले हुए है। जिससे कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है, आगे बरसात का मौसम भी आने वाला है जिससे और भी भयावह स्थिति हो सकती है। इसलिए डी.पी. बॉक्स को तत्काल बंद कराने की व्यवस्था की जाय साथ ही नंगे व जर्जर तारों को बदल दिया जाय। मांग को दृष्टिगत रखते हुए अधिशाषी अभियंता ने समस्या को जल्द से जल्द दूर कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से भारत रक्षा दल के जिला कॉर्डिनेटर डॉ. राजीव पाण्डेय, मोहम्मद अफज़ल, निशीथ रंजन तिवारी, सुनील वर्मा आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment