.

.

.

.
.

सी ० बी ० एस० ई० इंटरमीडिएट में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी

विज्ञान वर्ग में छात्रा अनम खान 95 प्रतिशत प्रथम स्थान , सृष्टि कौर 92 प्रतिशत द्वितीय स्थान तथा नीतिका यादव ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया 

गणित वर्ग की छात्रा राहिला जावेद 88.6 प्रतिशत, के छात्र फहीम अख्तर 83.6% अंक प्राप्त कर रहे अव्वल

आजमगढ़ : रानी की सराय, स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल, कोटिला चेक पोस्ट के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 98.6 प्रतिशत रहा | विद्यालय में बारहवीं की परीक्षा में कुल 132 छात्र-छात्राएँ सम्मलित हुए, जिसमें 130 छात्र उत्तीर्ण रहे |
विद्यालय की विज्ञान वर्ग की छात्रा अनम खान 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, सृष्टि कौर 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा नीतिका यादव ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया | इसी क्रम में गणित वर्ग की छात्रा राहिला जावेद 88.6 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग का छात्र फहीम अख्तर 83.6% अंक प्राप्त कर अपनी पहचान बनाई | विद्यालय का विषय वार प्रतिशत आई० पी० (कंप्यूटर) 100%, पी०एच० ई० 99%, हिंदी 98%, अंग्रेजी 97%, गणित 92%, बिज़नस स्टडी, अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान, भौतिक एवं रसायन विज्ञान का विषय प्रतिशत 95 रहा | विद्यालय के 80% छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए | शिक्षकों के अथक प्रयास का परिणाम सभी विषयों में देखने को मिला |
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली, प्रबंधक शाहीन आलम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या हुमा वसीम एवं सहसंयोजिका ऋचा मिश्रा ने विद्यालय के छात्रों की सफलता पर उनकी प्रशंसा की तथा विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यपिकाओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि यदि सही समय पर, सही दिशा में पूरी लगन के साथ कोई कार्य किया जाता है, तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है | सभी लोगो ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाईयाँ देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment