.

.

.

.
.

आजमगढ़ : प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में विद्यार्थियों ने सीखा आपदा प्रबंधन का कौशल


किसी भी आपदा में घबराना नही चाहिए बल्कि हमें अपने विवेक से काम लेना चाहिए - रमाकांत वर्मा, प्रबंधक  

आजमगढ़ : प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा आजमगढ़ पर जिलाधिकारी आजमगढ़ एवं अपर जिला अधिकारी(एफआर) के निर्देशन में आपदा प्रबन्धन के बारे में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण आजमगढ़ के तरफ से डा0 चन्दन कुमार(आपदा विशेषज्ञ) ने बच्चों को आपदा से बचने के कई तरीके बताये जिसका उपयोग कराकर बच्चों को दिखाया भी बच्चें उनके इस प्रोग्राम से बहुत ही प्रसन्न रहे।जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ से काउन्सलर श्रीमती किरन मौर्य ने इस समय अपने आपको को आप गर्मी से कैसे बचायेंगें उसके बारे में बताया और कहा कि इस समय घर से निकलते समय आप पानी पी कर निकले एव ज्यादा से ज्यादा पानी वाले फलों का सेवन करे। फायर ब्रिगेड से अफरोज आलम ने बताया कि आपको अपने घरो में कही पर भी खुला हुआ तार नही छोड़ना चाहिए जिससे कि किसी भी फायर से बचा जा सकता है उन्होने फायर एक्सक्यसन एवं वाटर टैंक का प्रयोग करके बच्चों को बताया कि किसी भी समय फायर होने से हम इन यंत्रो का प्रयोग करके बच सकते है।फायर सर्विस के तरफ सें राजकुमार राय एवं सुमित कुमार ने भी प्रतिभाग किया ये लोग भी बच्चों को आपदा प्रबन्धन में कौन-कौन से सावधानी बरते आदि के बारे में बच्चों को बताया। इस अवसर विद्यालय के प्रबन्धक ने सभी बच्चों को बताया कि किसी भी आपदा में हमें घबराना नही चाहिए बल्कि हमें अपने विवेक से काम लेना चाहिए जिस से की किसी भी आपदा में हम अपने आप को कैसे बचायें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया की किसी भी समस्या से कैसे निजात पाये यह हमारे विवेक पर निर्भर करता है कि उस आपदा में हमारा विवेक कितना काम करता है। इसलिए जीवन में हमें हर फिल्ड के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक एवं बच्चें उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment