.

.

.

.
.

आजमगढ़ : गोसाई की बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : शांती स्मारक इंटर कॉलेज अमौड़ा, गोसाई की बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया। इस दौरान छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। मतदाता जागरूकता अभियान का नेतृत्व जीजीआईसी इंटर कॉलेज लालगंज की प्रवक्ता डॉक्टर निशू यादव ने किया उन्होंने कहा कि मतदान राष्ट्रीय पर्व है इसलिए जिनका मतदाता सूची में नाम है वह निडर एवं निर्भीक होकर मतदान अवश्य करें। कॉलेज के संस्थापक सच्चिदानंद राय ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत एवं सशक्त बनाने के लिए सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अपने स्वेच्छानुसार करें और गांव में जाकर लोगों को प्रेरित करें की सभी लोग अपने अपने मत का प्रयोग अपने विवेक से करें किसी प्रकार की लालच में ना आवे। इस अवसर पर एमपी सिंह, नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रधानाचार्य रामा तिवारी ,ब्रांड अंबेस्टर रूपम सिंह, रुचि मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव ,विनोद सिंह, आलोक सिंह, अजय राय ,मनोज यादव ,डीसी श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment