.

.

.

.
.

आजमगढ़ : गर्मी के मौसम में 14 अप्रैल से दिल्ली के लिए चलेगी विशेष साप्ताहिक ट्रेन

यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक  छपरा-दिल्ली के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी

आजमगढ़ : गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा-दिल्ली के बीच विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून के बीच चलेगी। रेल प्रशासन ने इस साप्ताहिक विशेष गाड़ी को प्रत्येक रविवार को 12 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है।ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05101 व 05102 छपरा-दिल्ली-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14 अप्रैल से चलाया जाएगा। 05101 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन 14, 21 व 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून तक प्रत्येक रविवार को छपरा से शाम चार बजे प्रस्थान कर आजमगढ़ 19.05 बजे पहुंचेगी। आजमगढ़ वाया खोरासन रोड हुए दिल्ली 12.30 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में 05102 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17, 24 जून एवं एक जुलाई, 2019 तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली 14.20 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रुकते हुए आजमगढ़ 06.50 बजे पहुंचेगी। तत्पश्चात, आजमगढ़ वाया मुहम्मदाबाद होते हुए 10.55 बजे छपरा पहुंचेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया रेलवे प्रशासन द्वारा इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण श्रेणी के 07 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।    

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment