.

.

.

.
.

वाराणसी से मुंबई के लिए 18 अप्रैल से स्पाइसजेट की सीधी विमान सेवा होगी शुरू

अभी यह सेवा समर स्पेशल है, लेकिन अच्छी आय होने पर आगे भी बहाल हो सकेगी 

वाराणसी : लालबहादुर शास्त्री अंतराराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 18 अप्रैल से सीधी विमान सेवा शुरू होगी। अभी यह सेवा समर स्पेशल है, लेकिन अच्छी आय होने पर एयरलाइंस इसे आगे भी बहाल रख सकती है। बाबतपुर एयरपोर्ट से अभी तीन सीधी विमान सेवा मिल रही है। इसमें स्पाइसजेट का विमान सुबह 10.30 बजे, एयर इंडिया का विमान दोपहर 1.25 बजे और इंडिगो का विमान दोपहर 2.50 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरता है छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 18 अप्रैल को स्पाइसजेट का विमान एसजी-246 दोपहर 12.35 बजे उड़ान भरेगा, जो बाबतपुर एयरपोर्ट दोपहर 2.30 बजे पहुंचेगा। यही विमान एसजी-247 बनकर बाबतपुर एयरपोर्ट से अपराह्न 3.10 बजे उड़ान भरेगा, जो शाम 5.35 बजे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई पहुंचेगा। यह विमान सेवा प्रतिदिन के लिए होगा। नई बोइंग विमान सेवा में 189 यात्री एक साथ आ-जा सकेंगे। स्थानीय मैनेजर राजेश सिंह के मुताबिक यह विमान सेवा समर स्पेशल है लेकिन इसे आगे नियमित भी किया जा सकता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment