आजमगढ़: जिले की दो संसदीय सीटों के लिए 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र वापसी के बाद चुनावी मैदान की स्थिति स्पष्ट हो गई है। इसी के साथ ही राष्ट्रीय, राज्यीय, पंजीकृत व गैर पंजीकृत पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आंवटन भी हो गया है। दोनों लोकसभा सीटों के राष्ट्रीय व राज्यीय पार्टियों को तो अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न मिला। वहीं अन्य पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों में किसी को लूडो तो किसी को करनी, केतली, अंगुठी, चाबी, गैस सिलेंडर, आटो रिक्शा, सिलाई की मशीन, एयर कंडीश्नर , टेलीविजन, सीटी, हेलीकाप्टर, ट्रैक्टर चलाता किसान, कड़ाही, कैंची, स्कूल बैग, स्टूल, हेडफोन, जूता पहनने और किसी को टाफियां बांटने का मौका मिलेगा।आजमगढ़, लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया, जिसके अन्तर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), ग्राम व पोस्ट सैफई, जनपद इटावा, के आवंटित प्रतीक साइकिल, दिनेश (भारतीय जनता पार्टी), टड़वा तप्पा सौरी, पोस्ट बसेवा, तहसील जखनिया जनपद गाजीपुर, के आवंटित प्रतीक कमल है। इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) अनिल (राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल), ग्राम अमारी पोस्ट गोपालपुर तहसील मेंहनगर, जनपद आजमगढ़, के आवंटित प्रतीक केतली, अभिमन्यु सिंह सन्नी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), ग्राम कुरियांवा पोस्ट बखरा, जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक छड़ी, अरविन्द कुमार पाण्डेय (नागरिक एकता पार्टी), ग्राम व पोस्ट पल्हनी, सदर आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक टेलीविजन, एहसान अहमद (नैतिक पार्टी), ग्राम पठखौली पोस्ट बलरामपुर आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक सीटी, पवन सिंह सम्राट (आम जनता पार्टी (इण्डिया)) ग्राम बेलाखास पोस्ट ठेकमा आजमगढ़, के आवंटित प्रतीक हैलीकाप्टर, प्रमोद तिवारी (जनहित किसान पार्टी), ग्राम व पोस्ट उदियावाॅ, आजमगढ़, के आवंटित प्रतीक टैªेक्टर चलाता किसान, मोहिन्दर कुमार (सर्वश्रेष्ठ दल), ग्राम मधनापार पोस्ट व थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक पेन है। इसी प्रकार अन्य अभ्यर्थियों में गोरख राम निषाद (बहुजन उदय मंच), ग्राम चालाकपुर पोस्ट जमीन रसूलपुर आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक कैंची, गौरव सिंह (निर्दलीय), ग्राम व पोस्ट कटरिया थाना दुबौलिया तहसील हरैया, जनपद बस्ती के आवंटित प्रतीक स्कूल का बस्ता, बुद्धिराम (निर्दलीय) ग्राम व पोस्ट खानपुर भगतपट्टी तहसील सगड़ी आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक स्टूल, राजाराम गोंड़ (भारतीय लोक सेवा दल), ग्राम भरथही पोस्ट समेदा, आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक हेडफोन, डाॅ0 राजीव पाण्डेय (निर्दलीय), ग्राम धरमपुर असलपुर, पोस्ट दौलताबाद, आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक जूता तथा राजीव कुमार सिंह उर्फ राजीव तलवार (निर्दलीय), राहुल नगर मड़या तहसील सदर, थाना व कोतवाली आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक टाॅफियां हैं। 68-लालगंज लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया, जिसके अन्तर्गत नीलम सोनकर (भारतीय जनता पार्टी) म0न0-191 मुहल्ला, नरौली पोस्ट सदर तहसील सदर जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक कमल, पंकज मोहन सोनकर (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) म0न0-315 हरवंशपुर तहसील सदर जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक हाथ, संगीता आजाद (बहुजन समाज पार्टी) ग्राम व पोस्ट पवनी कला, तहसील मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक हाथी, त्रिलोकीनाथ (कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया) ग्राम मुबारकपुर, म0न0-60 पोस्ट अहरौला, जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक बाल और हाँसिया, इंजीनियर अजीत सोनकर (आम आदमी पार्टी) ग्राम व पोस्ट अदलपुरा, थाना चुनार जिला मिर्जापुर के आवंटित प्रतीक झाड़ू, चन्द्रशेखर (भारत प्रभात पार्टी) ग्राम बेला पोस्ट बेलाकलीचपुर जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक लूडो, डाॅ0 दिलीप कुमार सरोज (सुहेलदवे भारतीय समाज पार्टी) ग्राम व पोस्ट जैतीपुर, जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक छड़ी, पिन्टू (कांशीराम बहुजन दल) ग्राम सरायमारूफ पोस्ट कटौली कला जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक करनी, राधेश्याम गौतम (राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल) ग्राम बस्ती चकगुलरा, पोस्ट पवई तहसील फूलपुर जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक केतली, लछिमन कन्नौजिया (पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी) ग्राम आयर पोस्ट आयर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी के आवंटित प्रतीक अंगुठी, हेमराज पासवान (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)) ग्राम कमालपुर, पोस्ट सरायमीर तहसील निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक चाबी, अखिलेश (निर्दलीय) ग्राम व पोस्ट मुखलिसपुर तहसील बूढ़नपुर जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक गैस सिलेण्डर, रामचन्दर (निर्दलीय) ग्राम मिर्जाआदमपुर पोस्ट खनियरा जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक आॅटो रिक्शा, संतोष कुमार (निर्दलीय) ग्राम व पोस्ट मुड़हर (ठेकमा) जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक सिलाई की मशीन तथा सुबाष सरोज (निर्दलीय) ग्राम पुरन्दरपुर म0न0-38 पोस्ट रंगडीह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के आवंटित प्रतीक एअरकंडीस्नर हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment