.

.

.

.
.

आजमगढ़: मुलायम के गढ़ में सपा समर्थकों ने की निरहुआ के विरोध की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा

आजमगढ़: दिनेश लाल यादव के भाजपा प्रत्याशी बन आजमगढ़ में पहली बार आने पर हो रहे रोड शो के दौरान कुछ सपा समर्थक उनके विरोध में उतर आए । सोमवार को भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के विरोध के लिए सपा समर्थक खरिहानी बाजार पहुंच गए और अखिलेश यादव के समर्थन में हुंकार भरते हुए निरहुआ वापस जाओ के नारे लगाने लगे। यह अलग बात है कि तब तक निरहुआ का काफिला वहां नहीं पहुंचा था और पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। यह हरकत चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं भाजपाइयों का दावा है कि सपाई हार से डरे हुए है इसलिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं। इससे बीजेपी का नुकसान नहीं फायदा है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद निरहुआ आज पहली बार गाजीपुर से मेहनाजपुर होते हुए करीब 40 किमी रोड शो कर आजमगढ़ मुख्यालय पहुंच रहे है।
दोपहर करीब 12 बजे मेहनाजपुर से निरहुआ का रोड शो भारी काफिले के साथ शुरू हुआ। इसी दौरान दर्जनों लोग सपा का झंडा लेकर खरिहानी बजार पहुंच गए और निरहुआ वापस जाओ, अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। सूत्रों की माने तो उक्त लोग निरहुआ के काफिले को झंडा दिखाकर विरोध का प्लान बनाकर खरिहानी पहुंचे थे। कारण कि सभी को पता था कि 12 बजे तक निरहुआ का काफिला खरिहानी पहुंच जाएगा लेकिन रोड शो करीब 2 घंटे देर से शुरू हुआ जिसके कारण काफिला वहां पहुंचने में देर हो गयी। पुलिस ने जब सपाइयों का विरोध देखा तो पहले लोगों को समझाकर हटाने का प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं हटे दो लाठीचार्ज की धमकी देकर उन्हें बाजार से खदेड़ दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment