.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मतदान कार्मिकों का हुआ प्रथम प्रशिक्षण,जिलाधिकारी ने जाँची स्थिति

अनुपस्थित  कर्मचारियों को एक और मौका दे कर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी  दी गई 

आजमगढ़ 08 अप्रैल-- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 08 अप्रैल 2019 से 12 अप्रैल 2019 तक डीएवी इण्टर कालेज में दिया जा रहा है। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा डीएवी इण्टर कालेज में मतदान कार्मिकों के दिये जा रहे प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण के प्रत्येक कमरों का अवलोकन किया गया। प्रत्येक कमरों में मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट के संचालन तथा उसके तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी दी गयी। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों से ईवीएम तथा वीवीपैट से संबंधित प्रश्न पूछे गये जिसका मतदान कार्मिकों द्वारा सही जवाब दिया गया।जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूरे मनोयोग के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण का प्रथम पाली 8ः00 बजे से 1ः00 बजे तक में 1024 तथा द्वितीय पाली 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक में 1024, इस प्रकार कुल 2048 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रथम पाली में विकास विभाग के प्रथम मतदान अधिकारी अजय कुमार मिश्र, पंचायत विभाग के पीठासीन अधिकारी पारस नाथ यादव तथा प्रथम मतदान अधिकारी अखिलेश सिंह, क्षेत्रीय का0गो0सं0ग्रा0 बैंक के पीठासीन अधिकारी कमलेश चन्द्र उपाध्याय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मतदान कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी अनिरूद्ध पाण्डेय, प्रकाश कन्नौजिया, प्रथम मतदान अधिकारी गणेश सिंह, अभिषेक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ के पीठासीन अधिकारी शिवनरायन, दयाराम, रणजीत सिंह, कमला प्रसाद गुप्ता, रामनाथ यादव तथा प्रथम मतदान अधिकारी चिन्तामणि यादव, इस प्रकार कुल 14 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार द्वितीय पाली में पीठासीन अधिकारी चन्द्रभान, मोहम्मद जाहिद खान, शिवबहादुर सिंह पटेल, राजेन्द्र यादव, श्रीराम, इश्तेयाक अहमद, दूधनाथ यादव, अभय कुमार तथा प्रथम मतदान अधिकारी कमलेश कुमार, राजीव श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, चन्द्रशेखर यादव, संत बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह यादव, इस प्रकार कुल 14 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित हैं, वे कल दिनांक 09 अप्रैल 2019 को प्रथम पाली के प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। जो मतदान कार्मिक प्रथम पाली में प्रशिक्षण प्राप्त नही करता है, तो शाम 5ः00 बजे के बाद अनुपस्थित पाये गये मतदान कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय, परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment