.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल कालेज में विधि संकाय में विदाई समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल कालेज में विधि संकाय में विदाई समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे संकाय के विभागाध्यक्ष व तमाम अध्यापक गण मौजूद रहे और सभी छात्र छात्राएं बहुत ही अच्छे तरीके के साथ व अनुशासन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने अलग-अलग विचार रखें एवं एक दूसरे को उज्जवल भविष्य की अग्रिम बधाई दी। इस दौरान कालेज लॉ फैकल्टी के अध्यक्ष अबू हाशिम ने कहा कि तालीम से इंसान के अंदर इंसानियत आती है तालीम एक ऐसी चीज है जिससे इंसान के अंदर एक एहसास पैदा होता है, तालीम जिंदादिली का नाम है। तालीम से इंसान को शराब और शरबत में फर्क नजर आता है। तालीम से ही सच और झूठ का फर्क नजर आता है , आप लोग तालीम हासिल करके आज अलविदा कह रहे हैं। आप लोग यहां से तालीम हासिल करके जा रहे हैं और आप लोगों से कहना चाहता हूं कल को आप लोग कोर्ट के देहलीज को पहुंच जाएंगे और कोई वहां बड़ा वकील और जज होगा मैं आप लोगों से विनती करूंगा आप जहा भी हो वहां एक सच्चाई और ईमानदारी से न्याय, लोकतंत्र के हित में फैसला कार्य करेंगे जिससे अल्लामा शिब्ली नोमानी के इस अदारे का नाम रोशन होगा । हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वांचल छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मिर्जा शाने आलम बेग व संकाय के छात्र अबू हातिम ,आनंद सिंह ,याकूब ,विजय यादव, सीमा ,सतीश ,विपिन राय व सभी समेस्टर के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment