.

.

.

.
.

देवी देवताओं के साथ ही पीएम व देश के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने में दो गिरफ्तार

आजमगढ़ पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी सेल ने छानबीन की ,होगी गैंगस्टर एक्ट की  कार्रवाई 

आजमगढ़ : देवी देवताओं के साथ ही प्रधानमंत्री व देश के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने, फोटो पोस्ट करने पर शहर कोतवाली व अहरौला थाना में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपित युवकों में सूरज कुमार पुत्र राम सहाय ग्राम दोस्तपुर थाना पवई व सेराज अहमद पुत्र मुन्ना शहर के मोहल्ला मुकेरीगंज के निवासी बताए गए हैं। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि सूरज ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व लोगों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से हिदू देवी देवताओं का आपत्तिजनक फोटो बनाकर व उक्त फोटो पर अभद्र भाषा से संबंधित ब्लॉग लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वहीं सेराज ने देश विरोधी नारे के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री व उनके समर्थकों के खिलाफ अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। प्रधानमंत्री व देश विरोधी नारे पोस्ट करने पर कंधरापुर थाना क्षेत्र के उगरपट्टी गांव निवासी हरिबंश मिश्र पुत्र दयाशंकर मिश्र ने शहर कोतवाली में कुछ दिन पूर्व आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की ओर से बनायी गयी सोशल मीडिया निगरानी सेल ने जब उक्त दोनों प्रकरणों की छानबीन की तो उक्त मैसेज पोस्ट करने वाले दोनों आरोपित युवक चिह्नित कर लिए गए। चिह्नित किए गए दोनों आरोपित युवकों को अहरौला थानाध्यक्ष मदन पटेल व शहर कोतवाल रत्नेश सिंह ने साइबर सेल प्रभारी मनीष कुमार के मदद से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने कहा कि आरोपित सूरज के खिलाफ पूर्व में पवई व अहरौला थाना में भी मुकदमा दर्ज है। वह उक्त दोनों मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment