.

.

.

.
.

आजमगढ़ :एसडीओ पर हमले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर की विद्युत आपूर्ति ठप

बिजली विभाग कर्मियों ने सडीएम सदर केआश्वाशन पर हड़ताल समाप्त कर दिया 24 घंटे की मोहलत 

आजमगढ़ : एसडीओ पर हमले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार को दोपहर दो बजे से बिजली कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। पूरे जिले की बिजली ठप कर जेई से लेकर एसडीओ तक ने कार्य बहिष्कार कर दिया। विद्युत आपूर्ति ठप होने पर मुख्य अभियंता कार्यालय पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम सदर पंकज श्रीवास्तव ने कर्मचारी नेताओं से वार्ता की और आरोपियों पर दर्ज धारा में बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे की मोहलत मांगी। इस पर पांच बजे हड़ताल वापस लेते हुए कर्मचारियों ने बिजली बहाल कर दी।
शहर के रैदोपुर त्रिमूर्ति तिराहा स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने सोमवार की शाम को बंद पड़ी दुकान का अवैध कनेक्शन काटने पर एक व्यक्ति ने एसडीओ अजय कुमार मिश्रा को फोन कर धमकी दी थी। दूसरे दिन मंगलवार को बाइक सवार दर्जन भर युवकों ने कार्यालय में धावा बोल दिया और तोड़-फोड़ करते हुए एसडीओ को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने हाफिजपुर निवासी संदीप सिंह उर्फ रिंकू पुत्र स्व.बेचन, गोलू पुत्र अज्ञात एवं शिखर श्रीवास्तव पुत्र अज्ञात सहित अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के तीन दिन बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को दोपहर में बिजली विभाग के जेई से लेकर एसडीओ तक हड़ताल पर चले गए। पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति ठप कर मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस दौरान हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। विद्युत आपूर्ति ठप होने पर एसडीएम सदर पंकज कुमार श्रीवास्तव सिधारी थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कर्मचारी नेताओं की मांग को पूरा करने के लिए 24 घंटे की मोहलत मांगी। साथ ही नामजद आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस पर कर्मचारियों ने शनिवार को दो बजे तक के लिए हड़ताल स्थगित कर दी। इस मौके पर एक्सईएन अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ अजय कुमार मिश्रा,अवर अभियंता शत्रुधन यादव, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी,धर्मू प्रसाद यादव, जेई जयशंकर वर्मा,राजनरायन सिंह,कमलेश यादव, जयप्रकाश यादव,अखिलानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment