.

.

.

.
.

आजमगढ़ : धारा 144 का उल्लंघन कर नारेबाजी करने में सपा विधयक समेत 150 पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ : सपा मुखिया अखिलेश यादव के नामांकन के पूर्व संध्या पर शहर के मोहल्ला आसिफगंज में धारा 144 का उल्लंघन करने पर सपा के गोपालपुर विधायक नफीस अहमद समेत डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ उड़नदस्ता प्रभारी ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव का गुरुवार को नामांकन था। बताते हैं कि नामांकन से एक दिन पूर्व बुधवार की रात को लगभग साढ़े आठ बजे शहर के मोहल्ला आसिफगंज में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने गोपालपुर विधायक नफीस अहमद के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की थी। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले को सदर विधान सभा क्षेत्र के उड़नदस्ता प्रभारी डा. बृजेश यादव ने गंभीरता से लिया। उन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शहर कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर पर शहर कोतवाल रत्नेश सिंह ने गोपालपुर के सपा विधायक नफीस अहमद, नजमूलहूदा पुत्र अलाउद्दीन खां, फैजान अहमद पुत्र सलाउद्दीन के खिलाफ नामजद व डेढ़ सौ अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रशासनिक टीम का कहना है कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। आदर्श आचार संहिता का पाठ सभी को पहले ही पढ़ा दिया गया है। बावजूद उसकी अनदेखी की जाएगी तो कार्रवाई निश्चित होगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment