.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 300 पीठासीन अधिकारी/मतदान प्रथम अधिकारी को ईवीएम तथा वीवीपैट प्रशिक्षण दिया गया

प्रशिक्षण नही लेने वाले कर्मियों पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी- डीएम 

आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में नेहरूहाल के सभागार में प्रथम पाली 10ः00 बजे से 1ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक कुल दोनों पालियों के अन्तर्गत 300 मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी तथा मतदान प्रथम अधिकारी) को ईवीएम तथा वीवीपैट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ई0 कुलभूषण सिंह द्वारा ईवीएम तथा वीवीपैट के सम्बन्ध में हैण्डऑन कराकर तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा मतदान कार्मिको को ईवीएम तथा वीवीपैट के संचालन के बारे में तथा उसके तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईवीएम तथा वीवीपैट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से करे। प्रशिक्षण इस प्रकार ले की मतदान के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली के अन्तर्गत 6 मतदान कार्मिक जिसमें अरूण कुमार तिवारी स0 अध्यापक, राजेन्द्र राम स0 अध्यापक, प्रशान्त कुमार स0 अध्यापक, गंगाधर दुबे प्रधान लिपिक, राजनरायण पाण्डेय प्रधान लिपिक तथा विनय कुमार श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी तथा द्वितीय पाली के अन्तर्गत 3 मतदान कार्मिक जिसमें सुभाष चन्द स0 अध्यापक, महेश कुमार स0 अध्यापक तथा रामजनम यादव प्रवक्ता तथा इस प्रकार दोनो पालियों कुल 09 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण मंें अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नेहरू हाल में मतदान कार्मिक प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जायेगा। जो मतदान कार्मिक आज प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित है वे नेहरू हाल में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। जो मतदान कार्मिक प्रशिक्षण नही प्राप्त करते है तो उनके उपर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय, रमेश शुक्ल सहित मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment