.

.

.

.
.

आजमगढ़: प्रयास अनाज बैंक ने अन्नदाता सम्मान समारोह आयोजित कर मनाया स्थापना दिवस

अभी तक 71.50 कुंतल अनाज जरूरतमंदों, वंचितों तक पहुंचाया गया - रणजीत सिंह,अध्यक्ष

आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा जारी प्रयास अनाज बैंक के द्वितीय वर्षांत के मौके पर मंगलवार को नगर के हरवंशपुर स्थित सिंहासिनी वाटिनी में अन्नदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण धूप दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर जरूरतमंदों में एक कुंतल पचास किलो अनाज वितरित कर स्थापना दिवस मनाया गया। वहीं अन्नदाताओं में डा एचएल पाठक, रामजी त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष अरुण सिंह, प्रदीप मद्धेशिया, कालिन्दी राय, अशोक यादव, श्रीमती बिन्दु यादव, अखंड प्रताप सिंह समेत प्रयास अनाज बैंक के सभी नियमित अन्नदाताओं को सम्मानित किया गया। सामाजिक प्रयास संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि कई दिनों तक चूल्हा रोया, चक्की रही उदास, दाने आये घर के अंदर कई दिनों के बाद....प्रख्यात कवि नागार्जुन की इन पंक्तियों से प्रेरणा लेकर प्रयास अनाज बैंक की नींव रखी गयी थी। हमारे समाज में आस-पास सुबह और शाम के चूल्हे नियमित सभी घरों में जलते है लेकिन कुछ ऐसे भी परिवार है जिन्हें बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रसोई नसीब हो पाती हैं। जिन परिवारों में कमाने वाले हाथ खामोश हो चले है या सामाजिक सह अस्तित्व आत्म-सम्मान रोटी के उन्हें हाथ फैलाने की इजाजत नहीं देता। ऐसे परिवारों को जीवन निर्वाह भर अन्न उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रयास अनाज बैंक ने समाज में, समाज से समाज के लिए उपलब्ध कराने के लिए अनाज बैंक खोला गया है। आज यह अनाज बैंक अपनी दूसरी वर्षगांठ को पूर्ण किया है जिसके अंतर्गत अभी तक 71.50 कुंतल अनाज जरूरतमंदों, वंचितों तक पहुंचाया गया है। इसे जागरूक जनता की मदद से ही अनाज बैंक के कोष को मजबूत किया जा रहा है। स्थापना दिवस के मौके पर प्रयास नगर इकाई के अध्यक्ष अरूण सिंह ने डेढ कुंतल गेहूं कोष को प्रदान किया।
उपाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि अनाज बैंक की पूरी व्यवस्था पारदर्शी है। जिसके तहत जनता के दिये गये अनाज के एक-एक अनाज का हिसाब हमारे बैंक के पास है। तीसरे वर्ष में हमारा संकल्प है कि हम सरकार की राशन व्यवस्था में आ रही खामियों को दुरूस्त कराने के लिए आवाज उठाया जायेगा।
इंजी सुनील यादव ने कहा कि प्रयास हमेशा से बुराइयों को तिरस्कार करते हुए जरूरतमंदों के दर्द से सरोकार रखते हुए उसे ही प्रयास परिवार माना है। यही प्रया स का मूल संस्कार है।
इस मौके पर रामजी त्रिपाठी, डॉ बृजराज प्रजापति, राजीव शर्मा डा हरगोविंद विश्वकर्मा, एसएन सिंह, स्नेहलता राय, प्रतिमा पांडे, अभिमन्यु यादव, डा आशा सिंह, अनिता साइलेस, नीलम सिंह, संवेदना प्रकाश श्रीवास्तव, आशा वर्मा, सुषमा श्रीवास्तव, राकेश मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर सिंह, हरिश्चन्द्र, अश्विनी सिंह, डा वीरेंद्र पाठक, रणविजय सिंह, घनश्याम मौर्य, अमित, शंकर यादव, आलोक सिंह, कृष्ण कुमार, नरेंद्र बहादुर सिंह, शंभू दयाल सोनकर, राजबहादुर तिवारी, राजीव शर्मा, अभिषेक राय, प्रेमगम आजमी, आलोक लहरी, शमसाद अहमद सहित भारी संख्या में प्रयास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment