.

.

.

.
.

आजमगढ़ : प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव 'प्रतिभा कला उत्सव' में मतदान जरूर करने की अपील की गई

प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज न केवल शिक्षा बल्कि बच्चों का सर्वागीण विकास कर राष्ट्र निर्माण - डा0 श्रीमती गीता सिंह

आजमगढ़ : सोमवार को नगर के एटलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव 'प्रतिभा कला उत्सव' के नाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरस्वती वर्मा एवं मुख्य अतिथि डी.ए.बी पी.जी कालेज आजमगढ़ की वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रधानाचार्य डा0 श्रीमती गीता सिंह ने किया , उनके साथ साथ अन्य विद्यालयों के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ,अखिलेशचन्द्र,श्रीमती संध्या वर्मा ,वशिष्ठ सिंह व अन्य लोग भी उपस्थित रहे। डा0 श्रीमती गीता सिह ने अपने उद्वोधन में कहा कि वच्चे भविष्य के राष्ट निर्माता है उनके अन्दर अपार ऊर्जा निहित होती है जिसे निखारने का कार्य अध्यापक एवं माता पिता करते है, ऐसे में विद्यालयों की भूमिका अहम होती है। निः सन्देह प्रतिभा निकेतन स्कूल के बच्चों द्वारा जिस तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जो कि हृदय को अहलादित कर देने वाली थी , इससे यह पता चलता है कि विद्यालय में न केवल शिक्षा वल्कि बच्चों के सर्वागीण विकास को विकसित कर राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा है विद्यालय में विभिन्न लोक संस्कृतियो पर आधारित कार्य क्रम प्रस्तृत किया गया एवं जहाॅ एक तरफ लोक संस्कृतियो के सम्वर्धन ,देश प्रेम का संदेश दिया वही दूसरी तरफ लोगो को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए कार्यक्रम प्रस्तृत किये गये जिसे की लोकतंत्र मजबूत हो इस लिए आने वाले 12 मई को मतदान जरूर करने के लिए सब से निवेदन किया गया। विद्यालय में आये हुए अतिथियो का स्वागत विद्यालय के प्रबन्धक श्री रमाकान्त वर्मा व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धुवचन्द मौर्य व विद्यालय के सम्मनित अध्यापकों द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की हम आपके द्वारा हमारे विद्यालय में उपस्थित होने एवं अपना बहुमूल्य समय देने के लिए हम आपका कृतज्ञ है । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं शालिनी गुप्ता एवं सिमरन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूनम सिंह,रामनयन शर्मा ,रामनरायन सिेह,प्रवीण सिंह,अजेन्द्र राय,सुनील विश्वकर्मा,रामअचल यादव एवं सभी बच्चों के अभिभावक व विद्यालयों के प्रबन्ध उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment