अंतिम दिन सदर लोकसभा सीट से सात अन्य ने भी किया पर्चा दाखिल
आजमगढ़ 23 अप्रैल-- आज लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), ग्राम व पोस्ट सैफई, जनपद इटावा, उत्तर प्रदेश, का पुनः प्रस्तावक द्वारा नामांकन किया गया। इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत दिनेश (भारतीय जनता पार्टी), टड़वा तप्पा सौरी, पोस्ट बसेवा, तहसील जखनिया जनपद गाजीपुर, उत्तर प्रदेश, द्वारा एक सेट में पुनः प्रस्तावक द्वारा नामांकन किया गया। इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत संतोष (अण्मान और निकोबार जनता पार्टी), ग्राम सेरवा पोस्ट सरायमीर जनपद आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, राजीव (निर्दल), ग्राम धरमपुर असलपुर, पोस्ट दौलताबाद, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, राजीव कुमार सिंह उर्फ राजीव तलवार (निर्दल), राहुल नगर मड़या तहसील सदर, थाना व कोतवाली आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, गोरख राम निषाद (बहुजन उदय मंच), ग्राम चालाकपुर पोस्ट जमीन रसूलपुर आजमगढ़, उत्तर प्रदेश तथा गौरव सिंह (निर्दल), ग्राम व पोस्ट कटरिया थाना दुबौलिया तहसील हरैया, जनपद बस्ती, उत्तर प्रदेश, द्वारा पुनः नामांकन किया गया। इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत अभिमन्यु (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), ग्राम कुरियांवा पोस्ट बखरा, जनपद आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, शून्य है। स्वयं की जंगम आस्तियाॅ तथा स्थावर आस्तियाॅ शून्य है। इसी प्रकार देयतायें भी शून्य है। इनकी शैक्षिक योग्यता एम0काॅम0 है। इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत एहसान अहमद (नैतिक पार्टी), ग्राम पठखौली पोस्ट बलरामपुर आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, शून्य है। स्वयं की जंगम आस्तियाॅ तथा स्थावर आस्तियाॅ शून्य है। इसी प्रकार देयतायें के अन्तर्गत बैंक, वित्तीय संस्थाओं तथा अन्य से ऋण रू0 50,000 है। इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत श्रीमती अमरावती (अल-हिन्द पार्टी), 109-गोविन्दपुर बूढ़नपुर आजमगढ़, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, शून्य है। स्वयं की आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय शून्य है तथा इनके पति की आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय 50,000 है। स्वयं की जंगम आस्तियाॅ तथा स्थावर आस्तियाॅ शून्य है। इसी प्रकार देयतायें भी शून्य है। इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत अरविन्द (नागरिक एकता पार्टी), ग्राम व पोस्ट पल्हनी सदर आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, शून्य है। वर्ष 2019-20 में स्वयं की आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय रू0 1,82,707 है तथा इनकी पत्नी का वर्ष 2018-19 में आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय 5,74,508 है। स्वयं की जंगम आस्तियाॅ रू0 3,50,360.75 तथा पत्नी की 7,26,223.68 रू0 है, इनके प्रथम आश्रित दृष्टि की जंगम आस्तियाॅ रू0 29,742, द्वितीय आश्रित सृष्टि की जंगम आस्तियाॅ रू0 25,446 तथा तृतीय आश्रित मिष्टी की जंगम आस्तियाॅ रू0 53,898 है। स्वयं की स्थावर आस्तियाॅ 25,00,000 रू0 है तथा इनके पत्नी की 25,00,000 है। इसी प्रकार देयतायें शून्य है तथा इनके पत्नी की देयतायें के अन्तर्गत बैंक, वित्तीय संस्थाओं एवं अन्य से ऋण 10,32,950 है। इनकी शैक्षिक योग्यता एम0ए0 वर्ष 2001, पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर है। इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत त्रियुगी (निर्दल) तेरही चेवाता, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, शून्य है। स्वयं की जंगम आस्तियाॅ तथा स्थावर आस्तियाॅ शून्य है। इसी प्रकार देयतायें भी शून्य है। इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत राजाराम गोंड़ (भारतीय लोक सेवा दल), ग्राम भरथही पोस्ट समेदा, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, शून्य है। स्वयं की जंगम आस्तियाॅ तथा स्थावर आस्तियाॅ शून्य है। इनकी देयतायें भी शून्य है। इसी प्रकार 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत पंकज कुमार यादव (निर्दल), रामपुर खुरासिन पोस्ट पिपरी बूढ़नपुर, आजमगढ़, द्वारा नामांकन किया गया। शपथ पत्र के अनुसार लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है, तथा ऐसे मामलों की कुल संख्या जिसमें दोष सिद्ध ठहराया गया, शून्य है। स्वयं की जंगम आस्तियाॅ तथा स्थावर आस्तियाॅ शून्य है। इसी प्रकार स्वयं की देयतायें भी शून्य है।
Blogger Comment
Facebook Comment