.

.

.

.
.

आजमगढ़: अब मतदाता दे सकेंगे आयोग को अपनी समस्याओं की सूचना

चुनाव प्रेक्षकों और उनके लाइजन आफिसर की सूची व मोबाइल नंबर हुए जारी  

आजमगढ़। अपर जिलाधिकारी वि0,रा0 ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ तथा 68-लालगंज (अ0जा0) के पर्यवेक्षण तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से निर्वाचन कराये जाने हेतु सामान्य, व्यय तथा पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की जा चुकी है, जिसमें लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज (अ0जा0) के लिए सामान्य प्रेक्षक प्रेम्बा तसरिंग शेरपा मो0न0 8887148967 तथा इनके लाइजन आफिसर जितेन्द्र कुमार मणिक उप निबन्धक फूलपुर, मो0न0- 9450592592 तथा लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के लिए सामान्य प्रेक्षक अभिषेक चन्द्रा मो0न0 8887148942 तथा इनके लाइजन आफिसर सौरभ चन्द्र राय, उप निबन्धक सदर, मो0न0- 9415318888, हैं।इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज अ0जा0 के लिए व्यय प्रेक्षक के जया कुमार मो0न0 8887148902 तथा इनके लाइजन आफिसर अरूण प्रकाश, उप निबन्धक मेंहनगर, मो0न0- 8299209853 तथा लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के लिए व्यय प्रेक्षक, अभय कुमार सिंह मो0न0 8887148926 तथा इनके लाइजन आफिसर कृपाशंकर, उप निबन्धक सगड़ी, मो0न0- 9936434716, 9452368023 है।
इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज अ0जा0 के लिए पुलिस प्रेक्षक राजेश शर्मा तथा इनके लाइजन आफिसर विजय प्रताप सिंह, निरीक्षक क्राइम ब्रांच, मो0न0- 7905731986 है तथा लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के लिए पुलिस प्रेक्षक जलिन्डर डी सुपेकर आईपीएस मो0न0 8887148923 तथा इनके लाइजन आफिसर राजेश कुमार मिश्र निरीक्षक क्राइम ब्रांच, मो0न0- 9452793516 पी0एस0ओ0 है।
उन्होने बताया कि समस्त राजनैतिक दलों एवं सर्वसाधारण द्वारा निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उपरोक्त के संबंधित मोबाइल नम्बर पर अपनी समस्या रख सकते हैं और यदि कोई माननीय प्रेक्षकगण से मिलकर निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की वार्ता करना चाहते हैं तो, प्रत्येक दिवस सायं 5ः00 से 6ः00 बजे के मध्य कोटवा फार्म स्थित सर्किट हाउस के मीटिंग हाल में भेंट-वार्ता कर सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment