.

.

.

.
.

संत निरंकारी मंडल: विशाल रक्त दान शिविर में 290 निरंकारी संतो ने किया रक्तदान


निरंकार प्रमुख बाबा गुरूवचन सिंह के शहादत दिवस पर मानव एकता दिवस में मनाया जाता है

आजमगढ़: संत निरंकारी मंडल के प्रमुख बाबा गुरूवचन सिंह के शहादत दिवस पर नगर के हरबंशपुर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर बुधवार को विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ सीएमओ डा एके मिश्रा एवं प्रमुख अधीक्षक डा एसकेजी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें 290 निरंकारी संतो द्वारा रक्तदान कर रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहने का संदेश दिया।
निरंकार मंडल आजमगढ़ के संयोजक महात्मा राजेन्द्र प्रसाद ने बताया निरंकारी मिशन के इतिहास में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस में मनाया जाता है। 24 अप्रैल 1980 को निरंकारी प्रमुख बाबा गुरूवचन सिंह की आताताइयों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। बाबा हरदेव सिंह जी ने गद्दी संभालते ही संतों को फरमाया कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। हम हत्या का बदला अपने रक्त को मानव सेवा में दान करके आजीवन लेते रहेंगे, तभी से प्रत्येक 24 अप्रैल को हम निरंकारी भक्त रक्तदान करते है।
इस दौरान सुबाष पांडेय अपने ब्लड बैंक की टीम के साथ प्रातः 8 बजे से ही रक्त संग्रह के लिए मौके पर डटे रहे, जो अपराह्न 2.00 बजे तक चलता रहा।
इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक सुनेश्वर पाल, संचालक हरिश्चन्द्र, ज्ञानप्रचारक महात्मा रामजतन, डा जेपी चौधरी, अनिल चौधरी, रामाधार, लंगरी अशोक यादव, डेकोरेशन रमेश निरंकारी गुरू, सिरसागर दूबे, इंजी सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment