.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पुलिस ने फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल करने वाले को 36 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया

अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की चेकिंग में अवैध शराब संग तीन लोग पकडे गए  

आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को 36 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया वहीँ अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की चेकिंग में अवैध शराब संग तीन लोग पकडे गए हैं। जानकारी के अनुसार युवती ज्योति (काल्पनिक नाम ) द्वारा थाना देवगाँव पर उपस्थित आकर प्रार्थनापत्र दिया गया जिमसे उल्लेख था की दुर्गेश तिवारी पुत्र कपिलदेव तिवासी निवासी सरायभाटी थाना तरवाँ आजमगढ़ द्वारा उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजना तथा प्रार्थिनी की फोटो को अपने साथी व फेसबुक पर वायरल करने तथा मना करने पर गाली गुप्ता देते हुए मारने की धमकी देने का मामला था जिस पर तत्काल थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 90/19 धारा 504/506 भादवि व 67 IT Act बनाम अभियुक्त दुर्गेश तिवारी पंजीकृत किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उपरोक्त प्रकरण से सम्बन्धित अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक देवगांव को निर्देशित किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित जगहों पर तलाश की जा रही थी की सोमवार को प्रभारी निरीक्षक देवगांव मय हमराह को ज़रिए मुखबिर के सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमें का अभियुक्त पल्हना तिराहा पर मौजूद हैं कही भागने की फिराक में हैं ।मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक देवगांव नें मौके पर पहुंचकर अभियुक्त दुर्गेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया ।
वहीँ चुनावों के मद्देनजर सतर्क जनपद पुलिस की लगातार चेकिंग में अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोग भी पकडे गए।
थानाध्यक्ष महराजगंज विकासचन्द्र पाण्डेय मय हमराही फोर्स के लोक सभा सामान्य निर्वाचन .2019 के दृष्टिगत शराब बनाने व बेचने वाले अपराधियों के धर पकड़ हेतु क्षेत्र में सक्रीय थे कि मिली सूचना पर थाना क्षेत्र के भैरोदासपुर पुलिया से अभिषेक प्रजापति पुत्र दयाराम प्रजापति साकिन कस्बा महराजगंज थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
वहीँ थाना तहबरपुर मे चितारा यूनियन बैंक वहद ग्राम चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज से अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र दुर्बल सा0 चितारामहमूदपुर थाना दीदारगंज सम्बन्धित .मु0अ0सं0 66/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ को जरिए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मय हमराही फोर्स के गिरफ्तार किया । अभि0 दिलीप कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी कर अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं ।
इसके साथ ही थाना मुबारकपुर उ0नि0 श्री कौशल पाठक थाना मुबारकपुर मय हमराह द्वारा समौधी तिराहा भारत आयरन स्टोर मुबारकपुर से अबू सहमा उर्फ ओसामा पुत्र अब्दुल बली निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ के कब्जे से एक जरीकेन में 20 लीटर अवैध रेक्टिफायड़ स्प्रिट बरामद किया गया ।गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना मुबारपुर पर मु0अं0सं0.109/19 धारा 272/273 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया । विभिन्न थानो से अपराध नियंत्रण एवम् शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना. थाना बिलरियागंज द्वारा 02 नफरए सिधारी द्वारा 01 नफर ए मेहनगर द्वारा 04 नफरए बरदह द्वारा 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत चालान सम्बन्धित न्यायालय किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment