आजमगढ़ सीट के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की चुनावी सभा सभा को संबोधित करेंगे
आजमगढ़: 17वीं लोकसभा के छठवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए 23 अप्रैल को नाम निर्देशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इसी के साथ ही चुनावी सभाओं का सिलसिला भी शुरू होजायेगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अप्रैल को जिले में आएंगे और आजमगढ़ (सदर) सीट के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की चुनावी सभा सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 25 अप्रैल को सुबह लगभग पौने बारह बजे एमपी पॉलीटेक्निक, गोरखपुर स्थित हेलीपैड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। मेंहनगर विधानसभा के खरिहानी स्थिति हाइडिल परिसर के हेलीपैड पर पहुंचने के बाद अपराह्न 12.20 से 1.10 बजे तक भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मेंहनगर हेलीपैड से गजराज इंटर कॉलेज जमुनिया, शाहगंज, जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उधर, चुनावी समर में मुख्यमंत्री की जनसभा की सफलता के लिए भाजपा जिला इकाई पूरे जोर-शोर से लग गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने बताया कि जनसभा स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर ली गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment