.

.

.

.
.

आजमगढ़ संसदीय सीट से पवन सिंह सम्राट ने आम जनता पार्टी इंडिया के बैनर पर किया नामांकन,

आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र वीवीआईपी होने के बाद भी पांच वर्ष तक उपेक्षित रहा हैं , जिसकी पीड़ा मुझे है -पवन सिंह सम्राट पुत्र , प्रत्याशी 

आजमगढ़। लोकसभा चुनाव में आम जनता पार्टी इंडिया के आजमगढ़ संसदीय सीट से जनपद के ठेकमा ब्लाक के बेलाखास गांव निवासी पवन सिंह सम्राट पुत्र बाबूराम को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। पवन सिंह सम्राट ने मंगलवार को एक सेट में अपना नामांकन रिटनिंग अफसर के समक्ष कर दिया हैं। नामांकन के दौरान पवन सिंह सम्राट ने कहा कि आजमगढ़ का संसदीय क्षेत्र वीवीआईपी होने के बाद भी पांच वर्ष तक उपेक्षित रहा हैं जिसको लेकर मुझे पीड़ा हैं। क्षेत्र के लोगां ने सांसद से मिलने के लिए इस्तेहार छपवाया इसके बावजूद वे आज तक कभी भी आजमगढ़ में झांकने तक नहीं आये। पवन ने कहा कि वर्तमान में सपा प्रमुख और भाजपा से एक भोजपुरी स्टार ताल ठोंक रहे है ये दोनों लोग करोड़पति है मेरी उनसे अपील किया है कि पहले वे आजमगढ़ में आशियाना बनाकर आजमगढ़ को समझे तब यहां से चुनाव में उतरें नहीं तो मुलायम सिंह यादव जैसे लोग  आजमगढ़ को छलते रहेंगे। पवन सिंह सम्राट ने कहा की शिक्षा, बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शराब बंदी के मुद्दे को लेकर संसद पंहुचेंगे और वहां से जनता की आवाज को निरंकुश सरकारों तक पहुंचाने का कामकरेंगे । हमें एयर कंडीशनर में बैठने वालों को अब नेता नहीं बनाना है आजमगढ़ के हर एक जनमानस की आवाज है कि आजमगढ़ का सांसद आजमगढ़ का कोई बेटा हो ऐसे लोग कतई न सांसद बन पाये जो मैनपुरी, सैफई, लखनऊ, गाजीपुर, मुम्बई को अपना समझते हो। वे असल में आजमगढ़ियों को ठगने आये है न कि आजमगढ़ की रहनुमाई करने, ऐसे लोगों से बचने का जनता ने मन मना लिया हैं और आम जनता पार्टी आजमगढ़ में मजबूत उपस्थिति दर्ज करायेगी। मेरा मकसद हंगामा खड़ा करना नहीं है मेरी चाहत है कि आजमगढ़ की सूरत बदले यहां के युवाओं का विकास हो बेरोजगारी दूर हो, शराब के जाल में युवा न फंसे पूर्ण शराब बंदी चाहता हूं। मेरा लक्ष्य केवल आजमगढ़ की जमी को संवारना ही हैं इसके लिए मैं कुछ भी करगुजरने को तैयार हूं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment